Team India : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में 1 महीने से भी कम समय बचा है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा उस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। वहीं इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ भी सीरीज खेलनी है। इस सीरीज पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। वहीं अब प्रशंसकों के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) में महीनों बाद खूंखार खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है।
Team India में वापसी करेगा खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कि जो नवंबर 2023 में विश्व कप फाइनल के बाद से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनके फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आ रही है कि भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और संभवत: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत 6 फरवरी को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलेगा। शमी उसी दिन टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं।
400 दिनों से भी ज्यादा समय बाहर रहे शमी
मोहम्मद शमी 400 दिनों से ज्यादा समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं और उनकी चोट के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। यह अजीब स्थिति है, जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। वह रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक खेल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए नहीं। अब शायद उनका इंतजार खत्म हो जाए। मोहम्मद शमी इंग्लैंड सीरीज के लिए खेल सकते हैं।
वहीं वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी बन सकते हैं। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन 12 जनवरी को होना है। ऐसे में शमी की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शमी अगर पूरी तरह फॉर्म में दिखे तो उनका न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन होगा, बल्कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलते नजर आ सकते हैं।
मेडिकल टीम की निगरानी में है मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच 19 नवंबर 2023 को खेला था। यह वनडे विश्व कप का फाइनल था, जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद शमी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इस दौरान इंग्लैंड में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी।
इसके बाद नवंबर में रणजी ट्रॉफी मैच में वह मैदान पर लौटे थे। बीसीसीआई ने कहा है कि शमी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वह जहां भी जाते हैं। उनके साथ कम से कम एक एनसीए फिजियो या ट्रेनर जरूर जाता है।
यह भी पढ़ें : 2025 शुरू होते ही बॉलीवुड में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, मशहूर सेलेब्रिटी की मौत से इंडस्ट्री में पसरा मातम