T20 Cricket: टी20 क्रिकेट को तेज़ रफ्तार और विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है, लेकिन जब मैदान पर 220 किलो वजनी शख्स उतर जाए और दोहरा शतक ठोक दे, तो उसे क्रिकेट का तूफान कहना गलत नहीं होगा। वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल ने मैदान पर कुछ ऐसा ही कहर ढाया, जिसे देखकर गेंदबाज़ों के होश उड़ गए।
गेंदबाजों पर बरसाया कहर

अमेरिका की अटलांटा ओपन टी20 लीग में ‘बिग जिम्बो’ के नाम से मशहूर कॉर्नवॉल ने सिर्फ 77 गेंदों में 205 रन ठोकते हुए टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में दोहरे शतक का दुर्लभ कारनामा कर दिखाया। इस धुआंधार पारी में उन्होंने 22 छक्के और 17 चौके जड़े, यानी कुल 200 रन बाउंड्रीज से ही बना डाले। उनका स्ट्राइक रेट 266.23 का रहा, जो इस पारी की रौद्रता को बखूबी दर्शाता है। हालांकि यह पारी आधिकारिक रिकॉर्ड्स में दर्ज नहीं हुई क्योंकि यह एक फ्रेंचाइज़ी प्रतियोगिता थी, लेकिन इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर महसूस किया जा रहा है।
टीम को मिली शानदार जीत
कॉर्नवॉल की इस तबाही भरी पारी के दम पर एटलांटा फायर ने 20 ओवरों में 326/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें ओपनिंग पार्टनर स्टीवन टेलर ने भी 18 गेंदों पर 53 रन बनाए। जवाब में स्क्वायर ड्राइव की टीम 154/8 पर सिमट गई और एटलांटा फायर ने 172 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में किसी भी टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली परफॉर्मेंस है।
मैच के बाद दिया बयान
मैच के बाद कॉर्नवॉल ने कहा कि उन्होंने इस पारी के लिए कोई खास तैयारी नहीं की थी। उन्होंने कहा, “मैंने रेंज हिटिंग की कोई प्रैक्टिस नहीं की थी। मुझे लगता है कि छक्के मारना मेरे स्वभाव में है। मैं खुद को एक 360 डिग्री खिलाड़ी मानता हूं, बस गेंद का इंतज़ार करता हूं कि वो मेरी ज़ोन में आए।”