A Mountain Of Sorrow Fell On Team India'S Players Before The Melbourne Test.
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से अपना नाम किया, जबकि दूसरे में मेजबानों ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की।

वहीं, तीसरा मैच ड्रा रहा। अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। मगर इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है।

इस खिलाड़ी की माँ हुई बीमार

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके इस फैसले से फैंस काफी हैरान और दुखी है।

हालांकि, प्रशंसक अटकलें लगा रहे हैं कि अश्विन ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए यह फैसला लिया। इतना ही नहीं इसके पीछे उनकी मां की ख़राब तबियत भी मुख्य वजह बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: फ़िल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, एक के बाद एक 5 दिग्गजों की हुई मौत, सहम गए सारे सितारे

बीच में छोड़ना पड़ा मैच

R Ashwin
R Ashwin

दरअसल, इसी साल भारत (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया था। मगर मैच का दूसरा दिन खत्म होने के बाद उन्हें अपनी मां की ख़राब तबियत की जानकारी मिली, जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें तुरंत अपने घर चेन्नई जाने के लिए कहा।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें राजकोट से चेन्नई के लिए फ्लाइट भी नहीं मिल रही थी, जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने उनके लिए चार्टेड फ्लाइट की व्यवस्था करवाई।

अचानक बेहोश हुई मां

R Ashwin
R Ashwin

अश्विन ने बताया था कि उनकी पत्नी ने राजकोट टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने के बाद उन्हें फ़ोन किया और बताया कि मां तेज सिरदर्द के बाद बेहोश हो गयी हैं। यह सुन अश्विन रोने लगे और उनका मन घर लौटने का था। मगर वे मैच को बीच में नहीं छोड़ सकते थे।

हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें घर वापस लौटने की सलाह दी। अश्विन मैच के तीसरा दिन मैदान पर नहीं उतरे, लेकिन चौथे दिन उन्होंने मैदान पर उतरते हुए एक विकेट भी हासिल किया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.., कोहली ने गेंदबाज़ों का बनाया भर्ता, चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए जड़ डाला तिहरा शतक