A Mountain Of Sorrows Has Fallen On Yuzvendra Chahal, God Forbid This Happens To Anyone

Yuzvendra Chahal : कभी-कभी हमें ढेर सारी खुशियां एक साथ मिल जाती हैं तो कभी-कभी सारी परेशानियां भी एक साथ दरवाजे पर दस्तक देती हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय दूसरी परिस्थिति से गुजर रहे हैं। जहां उनके लिए चीजें एक-एक करके खराब होती जा रही हैं।

करीब 6-7 महीने पहले चहल टीम इंडिया का हिस्सा थे और टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे थे। लेकिन पिछले 6 महीने उनके लिए काफी बुरे रहे हैं। ना सिर्फ उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। बल्कि उनकी (Yuzvendra Chahal) पत्नी धनश्री वर्मा से भी अलग होने की खबरें आ रही हैं। निजी जिंदगी के इस मुश्किल दौर के बीच अब चहल को एक और झटका लगा है।

Yuzvendra Chahal पर टूटा दुखों का पहाड़

Yuzvendra Chahal

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की निजी जिंदगी इस समय सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर उनके और उनकी पत्नी के बीच रिश्ता खत्म होने की अफवाहें चल रही हैं। इन अफवाहों ने तब और जोर पकड़ लिया जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। इतना ही नहीं, दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे के साथ ली गई तस्वीरें भी डिलीट कर दीं। इसके बाद चहल (Yuzvendra Chahal) की ओर से सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट भी देखने को मिलीं। लेकिन अब उनका करियर भी दांव पर लगा हुआ है।

विजय हजारे ट्रॉफी से भी बाहर हुए चहल

Yuzvendra Chahal

विजय हजारे ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन हरियाणा की टीम अपने व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बिना नॉकआउट राउंड में खेलेगी। हरियाणा को शुरुआती क्वार्टर फाइनल में बंगाल के खिलाफ खेलना है। जिसमें चहल नहीं होंगे। इस बीच, हरियाणा क्रिकेट संघ (एचसीए) के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उन्हें बाहर करने का फैसला क्रिकेट से जुड़ा फैसला है ना कि व्यक्तिगत कारणों से। हरियाणा क्रिकेट संघ के अधिकारी ने कहा कि यह फैसला उनसे सलाह-मशविरा करके लिया गया है। क्योंकि हमारा उद्देश्य भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ युवाओं को तैयार करना है।

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे चहल

Yuzvendra Chahal

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में खेला था। वहीं, अगस्त 2023 में वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए आखिरी टी-20 मैच खेलते नजर आए थे। इसके बाद से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है।

हालांकि, चहल अभी भी क्रिकेट से पूरी तरह दूर नहीं हैं क्योंकि उनके पास अभी भी आईपीएल का मौका है। इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल गेंदबाज चहल (Yuzvendra Chahal) को पंजाब किंग्स ने नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: हार्दिक कप्तान! 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार