Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने वाला है। 26 दिसम्बर से होने वाला यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है, क्योंकि अगर टीम इंडिया (Team India) यह मैच जीत जाती है तो उसके सीरीज जीतने के आसार बने रहेंगे।
हालांकि इस मैच से पहले ही भारत के एक स्टार खिलाड़ी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके पिता को जेल हो गई है।
इस खिलाड़ी के पिता को हुई जेल
दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी (Team India) के पिता की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के पिता विनय ओझा है। आपको बता दें, ओझा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए कोर्ट ने उन्हे 7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही उनपर 7 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
आपको बता दें, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में 2013 में हुए सवा करोड़ के गबन मामले में 11 साल बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है। इस चर्चित मामले में चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा दी गई है। जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता का नाम भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, अय्यर-अक्षर-राहुल की एंट्री, शमी का कटा पत्ता
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें, यह मामला साल 2013 का है। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा बैंक में काम करते थे। उन्हें बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में साल 2013 में हुए सवा करोड़ रुपये से अधिक के गबन के मामले सजा मिली है। उनके अलावा तत्कालीन शाखा प्रबंधक अभिषेक रत्नम, किसान धनराज एवं लखन को भी सजा हुई है।
2013 में जब यह गबन हुआ तब विनय ओझा सहायक प्रबंधक थे। 19 जून 2014 को बैंक के शाखा प्रबंधक रितेश चतुर्वेदी ने गबन की शिकायत थाने में की थी। इसके बाद विनय ओझा को पुलिस ने साल 2022 में गिरफ्तार किया था।
नमन ओझा क्रिकेट करियर
पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 1 टेस्ट, 1 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। टेस्ट की 2 पारियों में उन्होंने 56 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम 1 रन और टी20 इंटरनेशनल में 12 रन हैं।
नमन ने 2010 जिम्बाब्वे दौरे पर सुरेश रैना की कप्तानी में डेब्यू किया था। उस दौरे पर भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।