Team India: भारतीय टीम इन दिनों दुबई दौरे पर है। जहां वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया (Team India) ने ग्रुप स्टेज के अपने दोनों मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन इन सब के बीच भारतीय टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। आपको बता दें, भारत की टीम के 1-2 नहीं बल्कि 4 दिग्गज खिलाड़ी महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….
क्रिकेट से 3 महीने के लिए दूर हुए ये 4 दिग्गज
1.जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। आपको बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे। इस दौरान उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट आ गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह अभी पूरे तरीके से रिकवर नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते है।
2.संजू सैमसन

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अगले कई दिनों तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। दरअसल संजू इन दिनों अपनी उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतर सके थे।
3. यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया (Team India) के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो गए थे। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम से बाहर होने के बाद यशस्वी ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेलने वाले थे, लेकिन अब एंकल इंजरी के चलते वह इस घरेलू टूर्नामेंट से भी पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल दो से तीन महीने तक टीम से बाहर रह सकते है।
4.मयंक यादव

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेजगेंदबाज मयंक यादव भी इन दिनों चोट से जूझ रहे है। आपको बता दें, मयंक बीते कई दिनों से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मयंक इन दिनों पीठ की चोट से पीड़ित हैं। ऐसे में उनकी भी टीम में जल्दी वापसी कर पाना मुश्किल ही लग रहा है।