IPL: क्रिकेट जगत में कब किस खिलाड़ी की किस्मत करवट ले ले, कहना मुश्किल होता है। कुछ सितारे मैदान पर प्रदर्शन से चर्चा में रहते हैं, तो कुछ विवादों के कारण सुर्खियों में आते हैं। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना किसी भी खिलाड़ी के करियर पर असर डाल सकता है।
लेकिन अगर कोई उसी वक्त देश की कमान संभालने लगे, तो ये कहानी खास बन जाती है। इन दिनों कुछ ऐसा ही एक 26 वर्षीय खिलाड़ी के साथ हुआ है। फैंस भी कह रहे हैं किस्मत हो तो ऐसी।
IPL से बैन, फिर भी मिली टीम की कमान
दरअसल बीसीसीआई द्वारा आईपीएल (IPL) से बैन किए गए एक युवा खिलाड़ी को अब इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ये वही खिलाड़ी है जिस पर बोर्ड ने अनुबंध उल्लंघन और समय से पहले टूर्नामेंट छोड़ने के चलते दो साल का प्रतिबंध लगाया था।
इस खिलाड़ी ने बीते आईपीएल (IPL) सीज़न की शुरुआत में हिस्सा लिया, लेकिन बाद में अचानक टूर्नामेंट बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए आईपीएल से दो साल का बैन लगा दिया।
यह भी पढ़ें-IPL 2025: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन CSK-RCB और MI में हैं शामिल
इंग्लैंड की डबल जिम्मेदारी बैनशुदा खिलाड़ी के कंधों पर
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि हैरी ब्रूक (Harry Brook)हैं। ब्रूक को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया है। 26 वर्षीय ब्रूक को इंग्लैंड बोर्ड ने नई युवा टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
ब्रूक ने हालिया समय में शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी छवि एक मैच विनर की बनाई है, और अब उन्हें सीमित ओवरों के दोनों फॉर्मेट्स में लीडर के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि आईपीएल (IPL) से बैन होना उनके फैंस के लिए एक झटका है।
IPL बैन बना चर्चा का विषय
आईपीएल (IPL) जैसे बड़े मंच से बाहर होना किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ा झटका हो सकता है, लेकिन ब्रूक के लिए ये उल्टा साबित हुआ। बैन लगने के बावजूद वे इंग्लैंड में अपनी क्रिकेट पर फोकस करते रहे, और अब उन्हें कप्तानी जैसा बड़ा मौका मिला है।
हैरी ब्रूक के लिए ये सफर आसान नहीं रहा। आईपीएल (IPL) से बैन लगने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया। लेकिन उन्होंने आलोचनाओं को जवाब मैदान पर प्रदर्शन से दिया और अब इंग्लैंड टीम की अगुवाई तक पहुंच गए।