A-Single-Batsman-Took-The-Delhi-Capitals-To-Task-Scoring-97-Runs-At-A-Strike-Rate-Of-179

GT vs DC: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला आज शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मेजबान टीम के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पूछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के एक बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर डीसी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 179 के स्ट्राइक रेट से 97 रन की शानदार पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस बल्लेबाज ने कूट डाले 97 रन

Jos Buttler
Jos Buttler

दरअसल हम गुजरात टाइटंस के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि जोस बटलर है। दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बटलर शानदार फॉर्म में नजर आए उन्होंने इस मैच में 54 गेंदों में 179 के स्ट्राइक रेट से 94 रन कूट डाले है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले। बटलर इस मैच में नाबाद लौटे उन्होंने रदरफोर्ड के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी कर दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। बटलर और रदरफोर्ड ने तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस ने खोला जीत का पंजा, जोस बटलर की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से चटाई धूल

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

जोस बटलर और शेरफाने रदरफोर्ड की शानदार साझेदारी की मदद से गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) को सात विकेट से हराया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए थे। जवाब में बटलर ने 54 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए जिससे गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात की ओर से राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, बटलर शतक जड़ने से चूक गए।

कुछ ऐसा रहा आईपीएल करियर

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। वह अब तक 114 मैच में करीब 40 की औसत और 149 की स्ट्राइक रेट से 3,897 रन बना चुके हैं। इसमें 7 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के घर में आया आसूंओं का सैलाब, IPL 2025 के बीच करीबी की हुई मौत, बहन कोमल का टूटा दिल