A Tailor From Jharkhand Invested In Dream 11 In Ipl 2025 And Became The Owner Of 3 Crores
A tailor from Jharkhand invested in Dream 11 in IPL 2025 and became the owner of 3 crores

Dream 11 : आईपीएल का सीजन पूरे देश में चल रहा है और इस क्रिकेट के त्यौहार का लोग आनंद ले रहे है। साथ ही कुछ बैटिंग एप भी है जो लोगों को इस आईपीएल सीजन में खेलने का मौका दे रही है। ऐसे में एक एप है ड्रीम इलेवन (Dream 11) जो लोगों को कुछ पैसे लगाकर टीम बनाने का मौका देती है। वहीं इस प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति है जो कुछ पचास रुपए लगाकर करोड़पति बन गया है। यह उसके लिए ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी कोतूहल का विषय बन चुका है।

Dream 11 पर टीम बनाकर दर्जी की चमकी किस्मत

Dream 11

ड्रीम 11 (Dream 11) गेम ने अब तक कई लोगों की किस्मत बदल दी है। जहां हर दिन कोई ना कोई करोड़पति बन रहा है। ताजा मामला झारखंड के चतरा से सामने आया है। जहां शाहिद नाम के युवक ने ड्रीम 11 (Dream 11) में करोड़ों रुपये जीतकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया है।
शहर के दर्जी बिगहा निवासी मोहम्मद शाहिद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच में अपनी टीम बनाकर किस्मत आजमाई और बड़ी जीत हासिल की। मैच खत्म होते ही जब शाहिद ने अपना ड्रीम 11 एप चेक किया तो हैरान रह गया।

झारखंड के शाहिद ने जीते 3 करोड़ रुपए

Dream 11

जैसे ही मैच खत्म हुआ और उसने देखा तो पाया कि उसे 3 करोड़ रुपये जीत लिए थे। इस बड़ी जीत की खबर आग की तरह फैल गई और पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल बन गया। परिवार के लोग और पड़ोसी उसे बधाई देने पहुंचे। चार टीमों से जीती अलग-अलग रकम शाहिद ने ड्रीम 11 (Dream 11) पर चार अलग-अलग टीमें बनाई थीं।
फिलहाल उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग रहा है। वहीं वह इस जीत के बाद मुंबई चले गए है।

विशेषज्ञों ने ऐसे गेम में सावधानी बरतने की दी सलाह

Dream 11

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ड्रीम 11 (Dream 11) जैसी फैंटेसी लीग में पैसा लगाना जोखिम भरा हो सकता है। कई लोग इसमें अपनी मेहनत की कमाई लगाते हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए इसमें किस्मत आजमाने से पहले नियम और शर्तों को समझना जरूरी है।
शाहिद की यह जीत निश्चित रूप से अच्छी है। लेकिन किस्मत हर किसी पर इतनी मेहरबान नहीं होती। इसलिए ड्रीम 11 (Dream 11) जैसे गेम खेलने से पहले सावधानी बरतना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : इन 3 बल्लेबाजों के लिए IPL 2025 बना ‘Nightmare’, शतकवीर कहलाने से सिर्फ 3 रन से चूके