A Temple Is Built In This Stadium. Team India Never Lost After The Construction Of The Temple.

Team India : हम जब कभी भी परेशान दिखाई देते है या फिर हमें जीवन किसी प्रकार की कोई बढ़ दिखती है तो उस समय में हम भगवान की शरण में जाते है। कुछ ऐसा ही देखा गया हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में बनने के बाद शुरुआती दिनों में इस स्टेडियम में कभी भी मेजबान टीम को जीत नहीं मिलती थी,उस समय की आईपीएल में यह तात्कालिक समय में यह डेक्कन चार्जर्स टीम का होम ग्राउन्ड हुआ करता था। जब पंडितों नो देखा तो वास्तुशास्त्र का दोष पाया और इस स्टेडियम में मंदिर का निर्माण कराया गया। उसके बाद से भारतीय टीम (Team India) आज तक यहाँ नहीं हारी।

मंदिर बनने के बाद नहीं हुई Team India की हार

Team India At Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad
`Team India At Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2011 में मंदिर का निर्माण कराया गया। जिसके बाद से भारतीय टीम (Team India) इस मैदान पर कभी कोई मैच नहीं हारी है। मंदिर के निर्माण से पहले भारत को कभी इस ग्राउन्ड पर जीत हासिल नहीं हुई थी,जबकि मंदिर बनने के बाद भारत अभी तक इस ग्राउन्ड पर कोई मैच नहीं हारी है। 2005 से लेकर 2011 तक भारतीय टीम (Team India) ने 3 वनडे मैच खेले जिसमे हार का सामना किया और एक टेस्ट खेला जो ड्रॉ रहा था। मंदिर के निर्माण के बाद भारतीय टीम ने यहाँ 4 टेस्ट,4 वनडे और 2 टी20 मैच खेले है और सभी में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़े,,“मैं उन्हें धन्यवाद कहूंगा..” पहले वनडे में 5 विकेट लेने पर अर्शदीप बने प्लेयर ऑफ द मैच, तो मुकाबले के बाद इस खिलाड़ी को दिया अपनी परफॉर्मेंस का सारा श्रेय

विराट कोहली भी करते है पूजा-पाठ

Virat Kohli With Anushka Sharma
Virat Kohli With Anushka Sharma

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में मंदिर निर्माण से भारतीय टीम (Team India) को एक हार नहीं मिली। इस बात के साथ फैंस के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के पूजा-पाठ करने की खूब चर्चा की जाती है। दरअसल विराट कोहली 3 सालों तक खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकाल रहा था। उसके बाद वह मंदिरों में दर्शन करते देखे गए और उनका फॉर्म वापस भी लौट हाल ही में भारत में खेले गए क्रिकेट के सबसे बड़े ईवेंट विश्व कप 2023 में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। फैंस के बीच ऐसा कहा जाता है की विराट कोहली हर मैच से पहले भगवान को याद करते है।

यह भी पढ़े,,VIDEO: मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलने पर भावुक हुए मिचेल मार्श, इस फैन को पहनाया अपना मेडल, क्रिकेट जगत में मची खलबली

"