PSL 2025: इस वक्त देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी ज्यादा बिगड़ चुके हैं. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में तनातनी बनी हुई है. मौजूदा समय में एक तरफ भारत में आईपीएल खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है.
जिस बीच पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है और क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई है. इस पूरी घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच गमगीन माहौल है.
PSL 2025: पाकिस्तानी क्रिकेटर की हार्ट अटैक से हुई मौत
पीएसएल 2025 (PSL 2025) के बीच 24 वर्षीय गेंदबाज अलीम खान के दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई है. दरअसल 5 मई 2025 को बन्नु में पीसीबी चैलेंज लीग मैच के दौरान अचानक गेंदबाजी करते समय इस खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इस खिलाड़ी की मौत हो गई.
हालांकि उन्हें नजदीकी अस्पताल जरूर ले जाया गया था लेकिन वहां भी उनकी जान नहीं बच पाई. इस उभरते हुए खिलाड़ी के इस तरह असमय चले जाने के बाद बाकी अन्य खिलाड़ियों के बीच मायूसी छाई हुई है.
PSL 2025 में आई शोक की लहर
24 वर्षीय इस युवा तेज गेंदबाज के इस तरह दिल का दौरा पड़ने से मौत के कारण घरेलू टूर्नामेंट में स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों की कमी को भी उजागर किया है और क्रिकेट जगत को इस पूरे मामले सज काफी गहरा शोक पहुंचा है. आपको बता दे कि इस खिलाड़ी के मौत ने घरेलू टूर्नामेंट खास कर दूर दराज के स्थान पर चिकित्सा तैयारी के बारे में भी चर्चा को एक नई हवा दे दी है.
पाकिस्तान ने खोया एक उभरता हुआ सितारा
24 वर्षीय गेंदबाज अलीम खान बन्नू के रहने वाले थे और घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार खेल दिखा रहे थे. अपनी गति और क्षमता के लिए वह धीरे-धीरे क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हो रहे थे.
आलिम ने हाल ही में टी-20 मैच में 7 विकेट लेने का काम किया था और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुछ रन भी बनाए थे. एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उनकी भूमिका और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती लेकिन किस्मत को शायद कुछ और मंजूर था.