न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी के चयन से खुश नहीं हैं आकाश चोपड़ा, सता रहा ये डर

बीसीसीआई ने 9 नवंबर मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से खेली जाने वाली टी 20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. इसमें कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया. जिसमें वेंकटेश अय्यर, आवेश खान और हर्षल पटेल को पहील बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हालांकि पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम में वेंकटेश अय्यर के चुने जाने से नाराजगी जताई है. आकाश चोपड़ा ने चेतन सकारिया का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय टीम में वेंकटेश के चयन का फैसला उसके खिलाफ जा सकता है.

चेतन सकारिया का दिया उदाहरण

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी के चयन से खुश नहीं हैं आकाश चोपड़ा, सता रहा ये डर

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘और ऐसा ना हो हम भूल जाएं कि चेतन सकारिया को भी हमने आईपीएल के आधे सीजन के बाद चुना था. अब हम वेंकटेश अय्यर के साथ भी ऐसा कर रहे हैं, और उन्होंने उम्मीद जताई की इन दोनों के बीच समानताएं यहीं पर खत्म हो जाएं.’

आपको बता दें कि जुलाई 2021 में टीम इंडिया टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका गई थी. इस टीम में चेतन सकारिया को भी शामिल किया गया था और चेतन सकारिया ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था. टीम को श्रीलंका से टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

अय्यर निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी के चयन से खुश नहीं हैं आकाश चोपड़ा, सता रहा ये डर

हालांकि आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश अय्यर के खेल को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया है. आकाश ने कहा कि ‘निसंदेह वेंकटेश एक अच्छे बल्लेबाज हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.’ आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी 20 सीरीज में भारत के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इनमें विराट कोहली, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज