Posted inक्रिकेट

रोहित-विराट को भूले आकाश चोपड़ा, इस खिलाड़ी के लिए बोले – ‘इसके बिना टीम इंडिया अधूरी…..’

Aakash Chopra Said About This Player - 'Team India Is Incomplete Without Him...'
Aakash Chopra said about this player - 'Team India is incomplete without him...'

Aakash Chopra: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस अहम सीरीज से पहले पूर्व ओपनर और मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का बयान चर्चा में है, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींच लिया है। चोपड़ा ने हाल ही में एक ऐसे खिलाड़ी का जिक्र किया है, जिसके बिना उन्हें टीम इंडिया (Team India) अधूरी लगती है। हैरानी की बात यह है कि यह खिलाड़ी रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि कोई और है….

Aakash Chopra ने इस खिलाड़ी के बिना टीम इंडिया को बताया अधूरा

Aakash Chopra
Aakash Chopra

दरअसल, हाल ही में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि हार्दिक पंड्या के बिना टीम इंडिया (Team India) अधूरी है। उन्होंने कहा कि पंड्या जैसी ऑलराउंड क्षमता वाला खिलाड़ी फिलहाल टीम में कोई दूसरा नहीं है। उनके अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले यही मुकाबले टीम के संतुलन, सही प्लेइंग कॉम्बिनेशन और रणनीति को अंतिम रूप देने का सबसे बेहतर मौका प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का गेम चेंजर, रोहित शर्मा ने बताया नाम

उनके जैसा खिलाड़ी कोई नहीं- Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंटरव्यू में कहा कि, “हार्दिक पंड्या टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद जरूरी और अलग खिलाड़ी हैं। उनके बिना टीम अधूरी है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में वह जो कर सकते हैं, वैसा भारत में कोई और नहीं कर सकता। हार्दिक एक साथ कई भूमिकाएं निभाते हैं, वह नई गेंद से गेंदबाजी, डेथ ओवरों में असर और बल्लेबाजी में गहराई देते हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर फेंकना इसका बड़ा उदाहरण है। उनके जैसा खिलाड़ी फिलहाल कोई नहीं है।”

प्लेइंग कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप देने का मौका

चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहां कि न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप देने का मौका मिलेगा। कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, जबकि कुछ की फॉर्म पर भी सवाल हैं। इस पांच मैचों की सीरीज में यह साफ होना चाहिए कि टीम किस तरह का संतुलन अपनाती है। दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर या कोई और संयोजन। साथ ही इस सीरीज से बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी तस्वीर साफ होगी। अगर तिलक वर्मा फिट नहीं होते हैं तो टीम मैनेजमेंट के सामने रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी।

यह भी पढ़ें: संजय बांगर ने चुनी अपनी ऑल-टाइम इंडिया टी20 XI, रोहित, हार्दिक और बुमराह को किया बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...