31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। पहला मुकाबला सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। सभी टीमें पूरा जोर लगाएंगी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए। आईपीएल के इतिहास की सबसे अनलकी टीमों में से एक रही है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी इस साल ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी जान झोंकेंगी।
फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई में टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आने वाले आईपीएल संस्करण में आरसीबी के प्रदर्शन पर भविष्यवाणी की है।
आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीम

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार चैंपियन बनी। वहीं इसके बाद बारी आती है महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके की जिनके नाम चार खिताब दर्ज है। वहीं कुछ टीमें ऐसी भी रही जो एक भी बार इस टाइटल को जीत पाने में असफल रहीं हैं।
ऐसी ही एक टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। इस टीम की हमेशा से खास बात ये रही कि इसमें हर साल बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल रहे बावजूद इसके यह टीम कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई। हालांकि यह टीम तीन बार 2009,2011,2016 में फाइनल तक गई है लेकिन तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
“इस टीम की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि..”

आरसीबी भले ही एक बार फिर खिताब जीतने में कामयाब न रही हो लेकिन इस टीम की फैन फॉलोविंग में कभी कोई कमी नहीं आई है। टीम के समर्थक हर साल उसी उर्जा और उमंग के साथ अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। इस बार आरसीबी की टीम अपने हार के सिलसिले को खत्म कर खिताब जीतने में सफल होती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।
इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 16 में आरसीबी को लेकर भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इसके साथ ही आरसीबी की गेंदबाजी पर भी सवालिया निशान लगाया है उन्होंने कहा,
“इस टीम को क्वालिफाई करना चाहिए लेकिन बेंगलुरु की समस्या तब होती है जब वे घर में खेलना शुरू करते हैं। जब वे नेचुरल वेन्यू पर खेलते हैं तो वो एक शानदार टीम होते हैं। यह अलग तरीके की चुनौती होगी। वे शिखर पर हो सकते हैं। वे चार से छह के बीच कहीं भी फिनिश कर सकते हैं। वे शायद टॉप-3 में नहीं आएंगे।”
“गेंदबाजों का कॉलम तय करता है कि आप कहां जाएंगे क्योंकि बल्लेबाजी लगभग एक-दूसरे को रद्द कर देती है, खासकर जब आप घर पर खेलते हैं। पहला नाम वानिंदु हसरंगा का है। इसके बाद, जोश हेजलवुड की उपलब्धता पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। वह मौजूदा वक़्त में ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि वो शुरुआत में उपलब्ध न हो सकें। अगर जोश हेजलवुड अनुपलब्ध रहते हैं तो विदेशी तेज गेंदबाजों का दल थोड़ा कमजोर दिखता है।आप रीस टॉपले, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल और हर्षल पटेल को देखेंगे. उनके पास करण शर्मा और आकाशदीप भी है। बहुत सारे नाम हैं, उसमें कुछ अच्छे भी हैं। गेंदबाजी अच्छी लग रही थी लेकिन अगर जोश हेजलवुड नहीं हैं तो इससे टीम काफी कमजोर हो जाएगी, क्योंकि डेविड विली जॉश वाला काम नहीं कर सकते”