Aamir-Hussain-Lone Plays Cricket Without Hands And Legs, Video Goes Viral

Aamir Hussain Lone: वो कहते हैं न मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौंसलों से ही उड़ान होती है। इस बात को कई लोग कई बार साबित भी कर चुके हैं. लेकिन आज हम जिस शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं उसके बारे में जानकर आप शायद हैरान रह जाएंगे। एक ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में जो बिना हाथों के भी क्रिकेट खेल सकता है। यह खिलाड़ी न सिर्फ बल्लेबाजी करता है बल्कि बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करता है. इस खिलाड़ी का नाम आमिर हुसैन लोन (Aamir Hussain Lone) है.

Aamir Hussain Lone हैं अपने टीम के कप्तान

Aamir Hussain Loan

आमिर हुसैन लोन (Aamir Hussain Loan) जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट (Para Cricket) टीम के कप्तान हैं। आठ साल की उम्र में एक आरा मशीन में एक दुर्घटना के कारण उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए। वह 2013 से पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेल रहे हैं। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं। वह अपने पैर की उंगलियों के बीच गेंद को पकड़कर गेंदबाजी भी करते हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह नेट्स पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.

Vicky Kaushal करना चाहते हैं Aamir Hussain Lone का बायोपिक

Aamir Hussain Loan With Vicky Kaushal

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आमिर हुसैन लोन (Aamir Hussain Loan) स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. उनकी हिम्मत देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पहले ही उनकी बायोपिक करने की इच्छा जता चुके हैं। आमिर से उनकी मुलाकात उनकी फिल्म सैम बहादुर के प्रमोशन के दौरान एक टीवी शो में हुई थी। उस दौरान विक्की ने कहा था कि आमिर ने आज मेरी एक बड़ी समस्या हल कर दी है क्योंकि आजकल लोग इंटरव्यू में यही सवाल पूछते हैं कि अगर मुझे कभी किसी भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक करने का मौका मिले तो वह कौन होगा, आज मुझे जवाब मिल गया।

यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में रोहित-गिल की जोड़ी नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के पारी की शुरूआत

फिन एलन ने शाहीन अफरीदी को दिखाई उसकी असली औकात, एक ओवर में कूटे 24 रन, वायरल VIDEO

"