Video: आमिर खान ने सरेआम की रोहित-बुमराह की बेइज्जती, बोले - &Quot;इनको क्रिकेट खेलना नहीं आता हैं&Quot;
VIDEO: आमिर खान ने सरेआम की रोहित-बुमराह की बेइज्जती, बोले - "इनको क्रिकेट खेलना नहीं आता हैं"

Aamir Khan: बॉलीवुड के साथ क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना रहा है। दोनों इंडस्ट्री के बीच कभी भी किसी भी प्रकार की जंग नहीं देखने को मिली है। लोग भी दोनों इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी का बहुत सम्मान करते हैं। कभी क्रिकेटर्स को टीवी पर आते देखा जाता है तो कभी एक्टर्स को मैदान में चक्कर लगाते हुए भी देखा जाता है। लेकिन, इस बार कुछ ऐसा हो गया है कि जिस पर आपकी आँखें और कान विश्वास नहीं कर पाएंगे। दरअसल अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने सभी क्रिकेटरों को एक चुनोती दे दी है, वहीं इस चुनोती को भी क्रिकेटर्स ने बड़ी ही आसानी से स्वीकार भी कर लिया है।

आमिर खान ने दी क्रिकेटरों को चुनोती

Video: आमिर खान ने सरेआम की रोहित-बुमराह की बेइज्जती, बोले - &Quot;इनको क्रिकेट खेलना नहीं आता हैं&Quot;

आपको बताते चलें कि हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने कप्तान रोहित शर्मा सहित भारत के कई खिलाड़ियों को चुनोती दे दी है। दरअसल हाल ही में ड्रीम 11 की ओर से अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 3 इडियट्स की कास्ट मिलकर एक प्रेस कॉंफरेस करने जा रही है।

वहाँ मौजूद लोग भी इस बात का अंदाजा लगा रहे होते हैं कि फिल्म 3 इडियट्स के कोई सिकवेल की चर्चा होने वाली है। लेकिन, जब आमिर खान (Aamir Khan) ने बोलना शुरू किया तो सभी हैरान रह गए। उन्होंने तमाम क्रिकेटर्स को अपने निशाने पर ले लिया। वहीं उन्होंने इसके साथ-साथ क्रिकेट खेलने की भी बात की और सभी खिलाड़ियों को चुनोती भी दे डाली।

क्रिकेटर्स ने भी किया चैलेंज एकसेप्ट

Video: आमिर खान ने सरेआम की रोहित-बुमराह की बेइज्जती, बोले - &Quot;इनको क्रिकेट खेलना नहीं आता हैं&Quot;

गौरतलब है कि इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पाण्ड्य, कुरणाल पाण्ड्य, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और आर अश्विन भी दिखाई दिए। इन सब ने भी अभिनेता को अपने निशाने पर रखा और बेइज्जती के साथ चैलेंज भी स्वीकार कर लिया। बता दें कि यह वीडियो किसी भी तरह का व्यक्तिगत वीडियो नहीं था, दरअसल ड्रीम 11 ने अपने नए एड की थीम ही कुछ इसी तरह की रखी है जिसमें सभी क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारे नजर आएं। जिसके कारण इस एड को भी इस तरह से शूट कर फैंस के दिलों में एक रोमांच पैदा किया है।

ये देखिए पूरा वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- “जब भी मैं उसे खेलते हुए देखता हूं तो मुझे अपने दिन याद आ जाते हैं” रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ पर लुटाया अपना प्यार, बताया इस आने वाले सीजन का बेस्ट प्लेयर

“पहले खुद के आंकड़े देखें कितने सफल हुए फिर बोलें…”, गावस्कर-शास्त्री को गौतम गंभीर ने लगाई फटकार, KL पर दिया ऐसा बयान