Aaron Finch ने भारत के सबसे कट्टर दुश्मन को बताया Wc 2023 का सबसे बड़ा दावेदार, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी
Aaron Finch ने भारत के सबसे कट्टर दुश्मन को बताया WC 2023 का सबसे बड़ा दावेदार, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी

Aaron Finch: इस साल 2023 में भारत आईसीसी विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें भारत आकर विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। टीम इंडिया भी 2011 के इतिहास को दोहराने के लिए बेकरार होगी जहां उन्होंने श्रीलंका को फाइनल में पराजित कर 1983 के बाद दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था। देखना है इस बार वह क्या कमाल दिखा पाते हैं। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपनी भविष्यवाणी की है और WC 2023 के दावेदार का नाम बताया है।

भारत में होने जा रहा है WC 2023 का आयोजन

Aaron Finch ने भारत के सबसे कट्टर दुश्मन को बताया Wc 2023 का सबसे बड़ा दावेदार, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी
Aaron Finch ने भारत के सबसे कट्टर दुश्मन को बताया Wc 2023 का सबसे बड़ा दावेदार, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी

चार साल पर होने वाला क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विश्व कप का आयोजन इस साल भारत में होने जा रहा है। बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग के मुताबिक चोटी की 8 टीमें सीधे क्वालिफाई कर जाएंगी। जबकि अन्य दो टीमों का फैसला क्वालिफायर मुकाबलों से होगा। भारत में 2011 के बाद पहली बार इसका आयोजन हो रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की कोशिश इस बार कुछ कमाल करके दिखाने की होगी।

‘ये तो माही से भी बेस्ट है..’ तिलक वर्मा ने धोनी के अंदाज में जड़ा हेलिकॉप्टर शॉट, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

“मेरे हिसाब से यही टीम जीतेगी”

Aaron Finch ने भारत के सबसे कट्टर दुश्मन को बताया Wc 2023 का सबसे बड़ा दावेदार, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी
Aaron Finch ने भारत के सबसे कट्टर दुश्मन को बताया Wc 2023 का सबसे बड़ा दावेदार, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी

साल 2023 दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए जबरदस्त रहने वाला है क्योंकि इस साल चार साल पर एक बार फिर एकदिवसीय विश्व कप खेला जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए तमाम टीमें भी इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुट गई हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपनी भविष्यवाणी की है। दरअसल आरोन फिंच (Aaron Finch) ने विश्व कप 2023 के सबसे बड़े दावेदार का खुलासा किया। एक हालिया के दौरान आरोन फिंच (Aaron Finch) से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

इंग्लैंड के पास आक्रामक बल्लेबाजी क्रम है साथ ही गेंदबाजी में भी उनकी टीम काफी संतुलित है। जोफ्रा आर्चर बहुत ही खतरनाक हैं। टीम के पास स्पिन के भी अच्छे विकल्प हैं। उनके अलावा भारत भी मजबूत दावेदार है। भारत में भारत को हराना कभी भी आसान नहीं होता है। परिस्थितियों को वह अच्छी तरह से समझते हैं और इसमें खेलने का अनुभव तो उनके पास है ही। ऐसे में वह और भी मजबूत टीम हैं। अभी हमने यहां वनडे सीरीज जीती मार्श के शीर्ष क्रम में होने से टीम काफी मजबूत हुई है और भी कई अच्छी टीमें हैं किसी एक को चुनना काफी मुश्किल है लेकिन मेरे अनुसार इंग्लैंड की टीम ही सबसे प्रबल दावेदार है।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रोहित शर्मा के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने लगाए वडा पाव के नारे, वीडियो हुआ वायरल

"