Ab-De-Villiers-Is-League-Me-Khelte-Hue-Aayenge-Nazar

AB de Villiers: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) एक बार फिर मैदान पर वापसी करने वाले है। करीब पांच साल पहले क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले मिस्टर 360° एक बार फिर अपने बल्ले से आग उगलने के लिए तैयार है। आपको बता दें, 41 वर्षीय यह खिलाड़ी जल्द ही एक टी20 लीग में नजर आने वाले है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….

इस लीग में चौके-छक्के लगाएंगे AB de Villiers

Ab De Villiers
Ab De Villiers

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) नेपाल प्रीमियम लीग 2025 से क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक नेपाल क्रिकेट संघ डिविलियर्स से इस टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर बातचीत कर रहा है, अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह नेपाल क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल होगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4… बाबर आज़म का बवाल, 266 रन की पारी से तोड़ डाले सारे

इस टीम के लिए खेलते आ सकते है नजर

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक डिविलियर्स (AB de Villiers) नेपाल प्रीमियम लीग 2025 में बिराटनगर किंग्स की टीम से जुड़ सकते हैं, जबकि उनके हमवतन हाइनरिक क्लासेन काठमांडू गुरखाज़ में शामिल हो सकते हैं। अगर यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 का हिस्सा बनते है, तो यह इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

इसके अलावा बिराटनगर किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस को साइन कर लिया है। आपको बता दें, नेपाल क्रिकेट संघ इस टी20 लीग को और भी आकर्षण बनाने के लिए दुनिया भर के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों की संभावनाएं तलाशने में जुटी हुई है।

WCL 2025 में किया था शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें, 41 वर्षीय एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी (WCL 2025) में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में मात्र 6 मैचों में 431 रन बना डाले थे। इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियों खेली। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों में 123रन और इंग्लैंड के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 116 रन की शतकीय पारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: होबार्ट टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, अभिषेक, हर्षित, दुबे, रिंकू…….

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...