Ab De Villiers

AB de Villiers: जब एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) का बल्ला गरजता है, तो गेंदबाजों के पास सिर्फ दो ही विकल्प बचते हैं—या तो उन्हें देखो, या फिर स्टेडियम से बाहर जाती गेंदों को। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों ने वह नजारा देखा, जिसे वे शायद कभी नहीं भूलेंगे। डीविलियर्स ने मैदान पर आते ही अपना तूफानी अंदाज दिखाया और विपक्षी गेंदबाजों को ऐसा धोया कि पूरे मैच पर सिर्फ उन्हीं का नाम छा गया। 12 छक्के, 10 चौके और गेंदबाजों की उड़ती हुई गिल्लियां—यह मैच पूरी तरह एबी डीविलियर्स के नाम रहा!

जब एबी डीविलियर्स ने खोया अपना आपा

Ab De Villiers

हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2016 में 14 मई को गुजरात लायंस और आरसीबी के बीच खेले गए मैच की। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन यह फैसला एबी डीविलियर्स  के बल्ले के सामने गलत साबित हो गया।

विराट कोहली के साथ क्रीज पर आए एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) शुरुआत में थोड़ा संभलकर खेले, लेकिन फिर जमकर गरजे और ऐसा गरजे कि गुजरात के गेंदबाजों को दिन में तारे नजर आ गए। उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर 129 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ें-कौड़ियों के दाम में मुंबई इंडियंस ने टीम में शामिल किया एबी डी विलियर्स का छोटा भाई, 134 के स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

चौकों और छक्कों की सुनामी

Ab De Villiers

एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी पारी में 12 गगनचुंबी छक्के और 10 चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 250 के करीब रहा, और गेंदबाजों को ऐसा लगा मानो वे एक अलग ही ग्रह के बल्लेबाज के खिलाफ खेल रहे हैं। गुजरात के गेंदबाजों के पास ना तो कोई रणनीति थी, ना कोई जवाब!

स्टेडियम में मौजूद हर फैन डीविलियर्स की इस पारी का गवाह बना, डीविलियर्स  के अलावा विराट कोहली ने भी 109 रन बनाए। इन दोनों की पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

एबी डीविलियर्स और विराट की पारी के आगे गुजरात लायंस की टीम ऐसी धराशायी हुई की फिर उठ न पाई, उसके बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 104 रन पर धराशायी हो गई और आरसीबी ने यह मैच 144 रन से जीत लिया।

इतिहास में दर्ज हो गई AB de Villiers की यह पारी

इस पारी के साथ ही एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने फिर साबित कर दिया कि वह क्रिकेट इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने न सिर्फ गुजरात लायंस को ध्वस्त किया बल्कि यह भी दिखा दिया कि जब उनका बल्ला बोलता है, तो दुनिया की कोई भी टीम उन्हें रोक नहीं सकती।

यह भी पढ़ें-BCCI के एक फैसले ने बदली जसप्रीत बुमराह की तकदीर, इतिहास के पन्नों में गुम हो जाएगा भारत का सबसे महान गेंदबाज