Ignoring Virat Kohli, Ab De Villiers Gave Credit For Team India'S Success To Rohit Sharma
Ignoring Virat Kohli, AB de Villiers gave credit for Team India's success to Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की काफी अच्छी शुरुआत हुई है। रोहित एंड कम्पनी ने अपने शुरुआती पांच मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तानी, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को पटखनी दी है।

भारत की सफलता के पीछे टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों को बड़ा हाथ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की। इन दोनों के बल्ले से वर्ल्ड कप 2023 में जमकर रन निकले हैं। मगर इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलयर्स (AB de Villiers) ने अपने दोस्त विराट कोहली (Virat Kohli) को नजरअंदाज कर रोहित शर्मा को भारत की सफलता का श्रेय दिया है।

एबी डीविलयर्स ने की Rohit Sharma की जमकर तारीफ

Rohit Sharma
Rohit Sharma

मिस्टर 360 के नाम से प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करता है। इसी क्रम में उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भारत के शानदार प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही।

डीविलयर्स का मानना है कि भारत की सफलता के पीछे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जो पारी को धमाकेदार अंदाज में शुरुआत दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने हिटमैन की छक्के मारने की कला की भी प्रशंसा की है। डीविलयर्स ने कहा, ”

“रोहित शर्मा भारत को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। वे काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उनके छक्के मारने की कला से पता चलता है कि उनके पास किस तरह क्षमता है। वे गेंदबाजों से सम्मान की मांग करते हैं और यह टूर्नामेंट के आने वाले समय में विपक्षी टीमों के लिए बहुत डरावना साबित हो सकता है।”

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी

रोहित और कोहली का बल्ला जमकर उगल रहा है रन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। विराट कोहली टूर्नामेंट के दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे हाईएस्ट रन स्कोरर्स हैं। कोहली ने 5 पारियों में 118 की बेहतरीन औसत से 354 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने भी 5 पारियों में 62.20 की एवरेज से 311 रन बना लिए हैं। इसके अलावा रोहित टूर्नामेंट के सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने अब तक 17 छक्के जड़े हैं। वहीं, सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में भी वे दूसरे स्थान (33 चौके) पर हैं। भारत को अगर ख़िताब अपने नाम करना है, तो इन दोनों दिग्गजों को अपना यह बेहतरीन प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रखना होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस