AB de Villiers:आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। 29 मई को गुजरात और चेन्नई के बीच में फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस सीजन में कई ऐसे युवा बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी खास छाप छोड़ी है। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हो या फिर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हो इन सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वैसे तो इस आईपीएल में विराट कोहली और शुभमन गिल का नाम ही सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा है लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा है जिसने अपनी खास छाप छोड़ी है। हाल ही में अब उस खिलाड़ी के बारे में डिविलियर्स ने एक नया बयान दिया है।
एबी डिविलियर्स का यह खिलाड़ी रहा है पसंदीदा
दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)अब आईपीएल के मुकाबले में खेलते नजर नहीं आते हैं। लेकिन उसके बाद भी यह खिलाड़ी लगातार आरसीबी का समर्थन इस साल करता नजर आ रहा था। हाल ही में आईपीएल के फाइनल के पूर्व संध्या पर अब डीविलियर्स ने इस सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम बताया। इस खिलाड़ी ने यशस्वी जायसवाल को अपना मन पसंदीदा खिलाड़ी बताया जिन्होंने इस सीजन में 48.08 की औसत से 625 रन बनाएं। इस मौके पर डिविलियर्स ने यह भी बताया कि आखिर क्यों यशस्वी उनके मनपसंद के बल्लेबाज रहे हैं।
यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए हैं एबी डिविलियर्स
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की शानदार बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स को बेहद पसंद आई है। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)ने हाल ही में कहा
“यशस्वी जायसवाल मेरे लिए अब निश्चित रूप से एक लंबे अंतर से पसंदीदा खिलाड़ी हैं। वो एक युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास किताब में सभी शॉट मौजूद हैं। उनके पास विकेट पर एक शांत और संयमित स्वभाव है और मुझे वो बहुत पसंद है। वो गेंदबाजों पर हावी होते हैं और हमेशा ऐसा लगता है कि वो पूरे नियंत्रण में है। शुभमन थोड़े बड़े हैं, मुझे लगता है कि जायसवाल को अभी लंबा रास्ता तय करना है और उनके पास महान बनने की सभी योग्यताएं हैं”
। एबी के इस बयान से यह साफ पता चलता है कि उन्होंने यशस्वी को बेहद करीब से देखा है और वाकई में उनकी कही गई बातों से सभी सहमत नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- “वह दोनों पारियों में ही ..” पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने WTC फाइनल में कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी