Ab De Villiers Revealed That Virat Kohli Is Going To Become A Father For The Second Time.

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान जारी कर बताया था कि कोहली ने निजी कारणों का हवाल देकर टीम से ब्रेक की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

हालांकि, बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया कि विराट (Virat Kohli) के छुट्टी लेने का कारण किया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर तरह तरह का दावे किया गए। मगर इन अफवाहों के दौर के बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।

‘दूसरी बार पिता बनने वाले हैं Virat Kohli’

Anushka Sharma And Virat Kohli.
Anushka Sharma And Virat Kohli.

विराट कोहली के खास दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव सेशन किया, जहां उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।

इसी बीच एक फैन के सवाल का उत्तर देते हुए डीविलियर्स ने कहा, “मैंने कोहली को कॉल किया था और हालचाल पूछा। इस पर विराट ने मुझे बताया कि वे अपने परिवार के साथ हैं।” एबी ने आगा कहा, “विराट का दूसरा बच्चा आने वाला है और इसी कारण वह परिवार के साथ हैं।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: श्रेयस अय्यर में आई बिजली सी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर तेजी से लपका ऐसा कैच, अंग्रेजी बल्लेबाज के भी उड़े होश

2021 में पहली बार बने थे पिता

Anushka Sharma And Virat Kohli.
Anushka Sharma And Virat Kohli.

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को 11 जनवरी 2021 को पहली संतान हुई थी, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा। उस समय विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, लेकिन बेटी का सवागत करने के लिए वो दौरे बीच में छोड़ स्वदेश लौट गए थे।

एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अपनी छठी वर्षगांठ मनाई थी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर खूबसूरत मैसेज लिखे थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...