डिविलियर्स की टॉप 5 लिस्ट

अपनी लिस्ट में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने जिन पांच दिग्गजों को जगह दी, उनमें जैक्स कैलिस, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, मोहम्मद आसिफ, शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है।
डिविलियर्स ने कहा कि कैलिस न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं, बल्कि शायद अब तक के सबसे महान क्रिकेटर भी हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को उन्होंने सबसे बेहतरीन सीम गेंदबाज बताया, जिनका सामना करना बेहद मुश्किल था।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
सचिन को लेकर दिया खास बयान
लिस्ट में विराट कोहली की गैरमौजूदगी से भले ही फैंस चौंक गए हों, लेकिन डिविलियर्स ने सचिन तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा, “सचिन जब बल्लेबाजी करने आते थे तो पूरा माहौल थम जाता था। भीड़ का जो रिस्पॉन्स उन्हें मिलता था, वो अद्भुत था। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा खास अनुभव रहा।”
फ्लिंटॉफ और वॉर्न भी फेवरेट
डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को ‘बिग मैच परफॉर्मर’ बताया और उनकी 2005 एशेज सीरीज की गेंदबाजी को याद किया। खासतौर पर उन्होंने उस यॉर्कर का जिक्र किया, जिससे फ्लिंटॉफ ने जैक्स कैलिस को एजबेस्टन टेस्ट में बोल्ड किया था। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के बारे में बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा कि वह सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपने करिश्माई अंदाज से भी विपक्षी खिलाड़ियों को प्रभावित करते थे।
जब डिविलियर्स से पूछा गया कि विराट को क्यों जगह नहीं दी, तो उन्होंने साफ कहा – “ऐसे सवालों का जवाब देना हमेशा मुश्किल होता है। विराट… सॉरी, लेकिन मेरी लिस्ट में सचिन है। यही वजह है कि ऐसे सवाल चुनौतीपूर्ण होते हैं।”
यह भी पढ़ें: Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये 11 खिलाड़ी, सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI