ODI Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस श्रृंखला के खत्म होते ही हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली अगला वनडे मैच (ODI Match) कब खेलेंगे? टीम इंडिया के ये दोनों सीनियर खिलाड़ी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं, ऐसे में उनके अगले मुकाबले को लेकर उत्सुकता चरम पर है। इसी कड़ी में आइए जानते है अब कब रोहित शर्मा और विराट कोहली अगला वनडे मैच खेलेंगे कर किस टीम के खिलाफ…..
इस टीम से होगी भिड़त

दरअसल, बीसीसीआई के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को अब अगला असाइनमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, जिसके लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Match) जनवरी 2026 में निर्धारित है। इस श्रृंखला में एक बार फिर भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आ सकते है। साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टीम को थोड़ा आराम मिलेगा, जिसके बाद भारत घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।
यह भी पढ़ें: इन 3 इंडियन क्रिकेटर्स की बहनों ने लूटी महफिल, खूबसूरती ने बनाया सोशल मीडिया की स्टार
कब और कहां खेला जाएगा?
आपको बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2026 को वडोदरा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय फैंस के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि लंबे अंतराल के बाद दोनों दिग्गज बल्लेबाज एक साथ एकदिवसीय प्रारूप में दिखाई देंगे। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी 2026 को राजकोट में खेला जाएगा, जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से ही अनुकूल मानी जाती है। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैच (ODI Match) 18 जनवरी 2026 को इंदौर में आयोजित होगा, जो भारत के सबसे हाई-स्कोरिंग वेन्यू में से एक है।
टीम इंडिया के लिए बेहद अहम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Match) टीम इंडिया के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि 2026–27 अवधि में वनडे क्रिकेट का बड़ा व्यस्त कार्यक्रम तय है। जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी अगले वर्ल्ड कप चक्र की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। फॉर्म में वापसी, टीम बैलेंस और युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए भी एक बड़ा मौका साबित होगी।
यह भी पढ़ें,: रोहित शर्मा ही नहीं ये 3 खिलाड़ी हैं डाइट के पक्के, सालों से नहीं खाया है जंक फूड
