Ab-Kis-Team-Se-Hogi-Team-India-Ki-Agli-Bhidat-Jaane-Kab-Dobara-Action-Mein-Najar-Aynege-Rohit-Virat

Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2-0 से अपने नाम कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम इन दिनों व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल से गुजर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मुकाबला किस टीम से होना है, आइए जानते है इसी के साथ यह भी जानते है कि अब कब एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली……

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब किया टीम से होगी Team India की भिड़त

Team India
Team India

भारतीय टीम (Team India) इन दिनों ऑस्टेलिया दौरे पर है, जहां अक्टूबर 2025 के अंत तक वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद नवंबर- दिसंबर में भारत अपने घरेलू मैदानों पर साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा। यह दौरा तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: वनडे डेब्यू में इन 5 खिलाड़ियों ने जड़ी फिफ्टी, उसके बाद भी नहीं मिला दोबारा खेलने का मौका 

अफ्रीका के खिलाफ पूरी श्रृंखला का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 14 नवंबर 2025, नई दिल्ली
  • दूसरा टेस्ट: 22 नवंबर 2025, गुवाहाटी (पहली बार यहां टेस्ट मैच होगा)
  • पहला वनडे: 30 नवंबर 2025, रांची
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर 2025, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर 2025, विशाखापत्तनम
  • टी20 सीरीज: 9 से 19 दिसंबर 2025 के बीच, पांच मैच

इस तरह भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन बेहद रोमांचक रहेगा, जहां टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और अगले वनडे व टी20 विश्व कप की तैयारियों को मजबूती देगी।

इस दिन एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लंबे समय समय बाद वापसी की है, इस श्रृंखला में दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे ने रोहित शर्मा महज 8 तो किंग कोहली बिना खाता खोले ही चलते बने, जबकि दूसरे वनडे में हिटमैन ने 73 रनों का योगदान दिया पर कोहली इधर भी अपना खाता नहीं खोल पाए। अब ये दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से होने वाली वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आयेंगे। इस श्रृंखला में फैंस की नजरें इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी।

Team India के लिए बेहद अहम है यह सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है, इस श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) पूरे तरीके से बैकफुट में नजर आई है। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज टीम इंडिया के लिए 2027 वर्ल्ड कप के लिहाफ से बेहद अहम मानी जा रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर पाती है, या नहीं।

यह भी पढ़ें: किस कप्तान के नाम हैं ODI में सबसे ज्यादा हारें? लिस्ट में धोनी और अजहरुद्दीन भी शामिल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...