&Quot; उससे अच्छी कवर ड्राइव तो.. &Quot; पाक खिलाड़ी ने विराट पर दिया विवादित बयान, कोहली को नहीं बल्कि बाबर को बताया दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज
" उससे अच्छी कवर ड्राइव तो.. " पाक खिलाड़ी ने विराट पर दिया विवादित बयान, कोहली को नहीं बल्कि बाबर को बताया दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज

वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की अगर चर्चा होती है तो सूची में टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली का नाम जरूर आएगा। अपनी प्रतिभा और कौशल के दम पर विराट कोहली ने कम उम्र में ही कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। विराट कोहली के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 से उपर रन हैं। वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फैव फोर में से एक माने जाते हैं।

हालांकि फैव फोर के अलावा भी एक खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने बीते कुछ वर्षों से शानदार क्रिकेट खेली है और एक के बाद एक बड़े कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम की जिनकी तुलना अक्सर विराट कोहली से होती है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने दोनों में से सर्वश्रेष्ठ कौन है इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।

मॉडर्न डे क्रिकेट के शहंशाह

&Quot;उससे बेहतर कवर ड्राइव बाबर.. &Quot; Abdul Razzaq ने विराट कोहली पर दिया विवादास्पद बयान, कहा-वह कई मामलों में बेहतर
“उससे बेहतर कवर ड्राइव बाबर.. ” Abdul Razzaq ने विराट कोहली पर दिया विवादास्पद बयान, कहा-वह कई मामलों में बेहतर

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं। इसका कारण है उनकी तकनीक, उनका फिटनेस और इसके साथ विषम परिस्थितियों में से निकालकर टीम इंडिया को मैच जिताने की उनकी काबिलियत। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 108 टेस्ट में 48.93 की औसत से 8416 रन बनाए हैं। वहीं एकदिवसीय मैचों की अगर बात करें तो 274 मुकाबलों में विराट कोहली ने 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी 20 में उन्होंने 115 मैचों में 52.74 की औसत से 4008 रन बनाए हैं।

विराट कोहली की तुलना अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबार आजम से होती है। दोनों की तकनीक भी काफी हद तक मिलती जुलती है। बाबर आजम ने बीते कुछ साल में विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। उनके क्रिकेट करियर पर एक नजर डालें तो 47 टेस्ट में बाबर आजम ने 48.63 की औसत से 3696 रन, तो वहीं 95 वनडे में 4813 रन अब तक बनाए हैं। इसके अलावा 99 टी20 में भी उन्होंने 3355 रन अब तक बनाए हैं।

“विराट इन मामलों में कहीं आगे है”

&Quot;उससे बेहतर कवर ड्राइव बाबर.. &Quot; Abdul Razzaq ने विराट कोहली पर दिया विवादास्पद बयान, कहा-वह कई मामलों में बेहतर
“उससे बेहतर कवर ड्राइव बाबर.. ” Abdul Razzaq ने विराट कोहली पर दिया विवादास्पद बयान, कहा-वह कई मामलों में बेहतर

क्रिकेट में दो खिलाड़ियों की तुलना होना आम बात है। वर्तमान में भी कुछ खिलाड़ियों की आपस में तुलना खूब होती है जिसमें विराट कोहली और बाबर एक हैं। इन दोनों के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ जाते हैं कि कौन बेस्ट है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने इन दोनों में से कौन सर्वश्रेष्ठ है और इन दोनों खिलाड़ियों की आपस में तुलना जैसे सवालों का जवाब दिया। दरअसल अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने एक इंटरव्यू में इन दोनों की तुलना को व्यर्थ बताया है साथ ही उन्होंने विराट कोहली को एक क्षेत्र में बाबर से बेहतर बताया है। अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने कहा,

“विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। उनका इरादा हमेशा सकारात्मक होता है। वह अपने स्किल का बहुत अच्छा उपयोग करते हैं। मुख्य बात यह है कि उनकी फिटनेस विश्व स्तरीय है। कोहली की तरह बाबर आजम की फिटनेस ठीक नहीं है। बाबर को अपनी फिटनेस पर और अधिक काम करने की जरूरत है। बाबर पाकिस्तान का नंबर एक खिलाड़ी है। बाबर वास्तव में दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज (वनडे) है। खेल, टेस्ट, वनडे, या टी20 के किसी भी प्रारूप में हो वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हर देश के पास उनके (विराट और बाबर) जैसा एक खिलाड़ी है।”

“हमें उनकी तुलना करने की आवश्यकता नहीं है। यह पूछने जैसा है कि कौन बेहतर है – कपिल देव या इमरान खान? ये तुलना अच्छी नहीं है। कोहली भारत में एक अच्छे खिलाड़ी हैं। इसी तरह, बाबर आजम पाकिस्तान में एक अच्छे खिलाड़ी हैं। कोहली विश्व स्तर का खिलाड़ी है, बाबर भी है। लेकिन कोहली की फिटनेस बाबर से कहीं बेहतर है।”

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: दिल्ली कैपिटल्स को मिला ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, 20 साल के इस धाकड़ क्रिकेटर की टीम में हुई एंट्री