Abdul Samad Created Uproar In Pakistan
Abdul Samad

Abdul Samad: इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज अब्दुल समद के लिए पिछले सीजन कुछ अच्छा नहीं गया। वे 16 मैचों में केवल 182 रन बना पाए। मगर अब पाकिस्तान में खेले जा रहे नए टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप में अब्दुल (Abdul Samad) ने जमकर कोहराम मचाया। खासतौर पर युवा गेंदबाज उसामा मीर की उन्होंने जमकर खबर ली। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Abdul Samad ने मचाया धमाल

Abdul Samad
Abdul Samad

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि चैंपियंस वनडे कप में धमाल मचाने वाले अब्दुल समद (Abdul Samad) पाकिस्तानी हैं और उन्होंने कभी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। शुक्रवार को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शुक्रवार को मार्खोर्स और पंथर्स के बिच खेला गया, जहां समद ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मार्खोर्स के लिए 25 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 62 रन की तूफानी पारी खेली थी। उनकी इस ताबड़तोड़ इनिंग की बदौलत मार्खोर्स ने 347 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें : 1 या 2 नहीं UPSC में 4 बार फेल हो चुकी है यूपी की ये लड़की, फिर किया ऐसा काम, क्रैक किया देश का मुश्किल एग्जाम

उसामा मीर की हुई धुनाई

Kamran Gulam
Kamran Gulam

फैसलाबाद में खेले गए इस मैच में पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। कामरान गुलाम (115) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (45) की पारियों के बाद नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए अब्दुल समद (Abdul Samad) ने केवल 25 गेंदों में 62 रन उड़ाकर टीम को विशाल स्कोर की तरफ बढ़ाया। उन्होंने पाकिस्तान के प्रमुख स्पिनरों में शामिल उसामा मीर के ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए कुल 20 रन बटोरे। यह पारी का 49वां ओवर था।

ढेर हुई पैंथर्स

Abdul Wahid
Abdul Wahid

मार्खोर्स से मिले 348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शादाब खान की अगुवाई वाली पैंथर्स की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। उनकी पूरी टीम 187 रन पर सिमट गई। पैंथर्स के 52 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद अमाद बट ने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 72 रन की संघर्ष भारी पारी खेली, लेकिन किसी भी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। इस तरह पूरी टीम 34.5 ओवरों में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मार्खोर्स को 160 रन से बड़ी जीत मिली।

यह भी पढ़ें :  IND vs BAN : पहले टेस्ट की लिए तैयार हुई रोहित शर्मा की प्लेइंग XI, पंत-केएल राहुल की हुई एंट्री

"