IPL 2025: इंडियन प्रीमियम लीग एक ऐसा मंच जहां कई युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। इस सीजन (IPL 2025) कई युवा खिलाड़ी पहले ही अलग-अलग टीम की ओर से खेलते हुए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तो वही अब इस टूर्नामेंट में एक ऑलराउंडर की एंट्री हो गई है।
इस खिलाड़ी ने गलियों में खेलते हुए आईपीएल तक का सफर तय किया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी और आईपीएल 2025 में किस टीम में हुए शामिल…..
इस खिलाड़ी की IPL 2025 में हुई एंट्री

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में तहलका मचाने वाले अभिषेक दलहोर है। आपको बता दें, अभिषेक को इस सीजन (IPL 2025) के बचे हुए मुकाबलों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स में बतौर नेट बॉलर टीम में शामिल किया है।
वो ISPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। अमिताभ बच्चन ने उन्हें सबसे ज्यादा कीमत (20.50 लाख रुपये) देकर अपनी टीम माझी मुंबई में शामिल किया था। अब अभिषेक केकेआर का हिस्सा बन गए है।
यह भी पढ़ें: के रंग में रंगी हुई है पूरी CSK, थाला की वाहवाही कम होती देख खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर!
ISPL में मचा चुके है धमाल

अभिषेक दलहोर की बात करें तो वह अपनी तेज गेंदबाजी और सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टेनिस क्रिकेट लीग ISPL के दूसरे सीजन में अमिताभ बच्चन की टीम माझाी मुंबई को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हरियाणा में अंबाला की गलियों में क्रिकेट खेलकर बढ़े अभिषेक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी कामयाबी देखकर खुद अमिताभ बच्चन ने उनकी सराहना की है। अभिषेक ने ISPL 2024 में महज 19 मैचों में 33 विकेट झटके थे।
ISPL के पहले सीजन में जहां अभिषेक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। वहीं दूसरे सीजन में उन्हें बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया। अब (IPL 2025) अभिषेक केकेआर में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे।
इस सीजन KKR का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर के लिए यह सीजन कुछ खास साबित नहीं हुआ है। उन्होंने अबतक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 2 में जीत दर्ज की है। वहीं, 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी मुकाबले में लखनऊ ने केकेआर को उन्हीं के घर में 4 रनों से हरा दिया था।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. OMG! ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में ठोके 1107 रन, देखकर बाबर-रिजवान के भी छूटे पसीने!