Abhishek Kumar: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का फिनाले करीब आने वाला है और शो में आए दिन नये-नये ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। पिछले दिनों मुनव्वर और आयशा सुर्खियों में छाए रहे तो वहीं अब बिग बॉस 17 में एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ईशा और समर्थ मिलकर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को कभी पोक करते हुए नजर आते हैं तो कभी किसी बात पर उनका मजाक उड़ाते रहते हैं। जिसकी वजह से अभिषेक कई बार अपना आपा भी खो चुके हैं। इस बार अभिषेक ईशा और समर्थ से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने समर्थ पर हाथ तक उठा दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Abhishek Kumar ने मारा समर्थ को थप्पड़!
Promo #BiggBoss17 Samarth aur Isha Malviya ki provoking se #AbhishekKumar hue physical pic.twitter.com/anX6yFHobc
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 2, 2024
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोमो की शुरुआत में विक्की जैन (Vicky Jain) से समर्थ (Samarth) कहते हैं कि एक बार जिस पर स्टैम्प लग गया चोमू का वो फिर वही रहता है। जिसके बाद अभिषेक और समर्थ एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आते हैं। समर्थ कहते हैं कि बाप का गटर साफ लौंडा, जिसके बाद अभिषेक को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं बाप पर मत जा। दोनों की लड़ाई में ईशा भी आ जाती हैं। वह कहती हैं कितनी एक्टिंग करता है। तेरे मां-बाप भी तुझसे परेशान होंगे। वह बहुत कुछ बोलती हैं। जिसके बाद समर्थ अभिषेक के चेहरे पर टच करते हैं। इसके बाद अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) अपना आपा खो देते हैं और समर्थ के मुंह पर थप्पड़ जड़ देते हैं। ये देखकर हर कोई चौंक जाता है।
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
Heart goes out to Abhishek #BiggBoss17
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 2, 2024
वहीं अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के समर्थ को थप्पड़ मारे जाने वाले वीडियो को लेकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा – अभिषेक ज्यादा मारना था, पटक-पटक के मारना था चिंटू को। वहीं दूसरे ने लिखा – ईशा और समर्थ के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। बता दें कि अभिषेक को उनके फैंस काफी सपोर्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई सेलेब्स भी अभिषेक की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। रितेश देशमुख Riteish Deshmukh), बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रिंस नरुला (Prince Narula) ने भी कई बार अभिषेक को सपोर्ट किया है।
ये भी पढ़ें: ‘वो मुझे मार डालेगी..’ केएल राहुल ने अथिया शेट्टी को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश