Abhishek Sharma : भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दमदार वापसी की. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड रन बनाए थे. उनको बैटिंग करते देख भारतीय प्रशंसकों को यह यकीन हो गया है कि टीम इंडिया आने वाला कल सही हाथों में है. इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बेहतरीन पारी खेली है. उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों पर शतक जड़कर दिखाया कि वह किस तरह के बल्लेबाज है और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Abhishek Sharma की पारी से जीता भारत ने मैच
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अब भारत के लिए सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू के बाद भारत के लिए सबसे कम मैच में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था. दीपक ने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू के बाद तीसरी पारी में शतक जड़ा था. इसके अलावा बता दें अभिषेक ने एक ओवर में 26 रन भी बनाए.
इस शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. साथ ही अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने फेवरेट युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभिषेक शर्मा ने अपनी 100 रन की पारी में 65 रन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर 232 रन की स्ट्राइक रेट से बनाए रखा, साथ ही स्पिनर के खिलाफ ही हैट्रिक छक्का मारे शतक पूरा किया.
युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ बने सुपर खिलाड़ी
इससे पहले युवराज सिंह ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 57 रन बटोरे थे. उस मैच में युवी के बल्ले से 5 विकेट और 4 चौके निकले थे. बता दें अभिषेक (Abhishek Sharma) अब भारत के लिए सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले और टी-20 में सबसे कम पारियों वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनकी यह सफलता बेशक उनकी सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है लेकिन खुद अभिषेक (Abhishek Sharma) ने अपनी इस सफलता का श्रेय युवराज को दिया.
इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन का स्कोर बनाया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 47 गेंदों पर 100 रन बनाए. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए. इसके अलावा पिछले ओवरों में रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 48 रन बनाए थे.
शतक मारने वाले पहले खिलाड़ी
वहीं भारत के इस विशालकाय स्कोर के सामने जिम्बाब्वे (Abhishek Sharma) कि टीम पस्त नजर आई. उन्होंने मात्र 134 रन बनाए और ढेर हो गई थी. इसके साथ ही भारत ने 100 रनों से आसानी से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, जल्द करेंगे आईपीएल से संन्यास का ऐलान