Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त देखा जाए तो एक से बढ़कर एक ओपनर खिलाड़ी मौजूद है जिन्होंने कई मौके पर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है और अपनी पारी से हर किसी का ध्यान खींचा है, पर इस वक्त अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिस तरह का खेल दिखाना शुरू कर दिया है, आने वाले से समय में वह कई ओपनर खिलाड़ी के लिए काल बन सकते हैं और टीम इंडिया में उनकी एंट्री पर रोक भी लगा सकते हैं. अभिषेक शर्मा ने एक ओपनर के रूप में अपनी दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत कर ली है.
Abhishek Sharma: ऋतुराज गायकवाड
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कई दफा भारत के लिए ओपनिंग करते हुए काफी रन जोड़ने का काम किया है. अभी तक वह 6 मुकाबले में भारत के लिए ओपन कर चुके हैं लेकिन अभिषेक शर्मा जिस आक्रामक रूप से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके रहते हुए ऋतुराज का आगे टीम में मौका मिल पाना मुश्किल नजर आ रहा है और यह खिलाड़ी ऋतुराज के लिए रास्ते का पत्थर बन सकते हैं जिनकी टीम में वापसी अब काफी मुश्किल दिख रही है.
पृथ्वी शॉ
भारतीय क्रिकेट टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं जिनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी के साथ की जा चुकी है. इस खिलाड़ी के अंदर पहले बाँल से ही आक्रामक रूप से बल्लेबाजी कर चौका- छक्का लगाने की काबिलियत नजर आती है.
लेकिन अब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तूफानी पारी से इस खिलाड़ी की वापसी को लेकर जो बची हुई उम्मीदें थी, उसे भी जोरदार झटका लग गया है क्योंकि अभिषेक शर्मा के रूप में भारत के पास एक बेहतरीन ओपनर विकल्प है जो टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं और मुश्किल परिस्थिति में मैच भी जीता सकते हैं.
यशस्वी जयसवाल
भारतीय क्रिकेट टीम में काफी कम समय में यशस्वी जायसवाल ने तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की है और भारत के लिए कई दफा इन्होंने ओपनिंग करते हुए शानदार साझेदारी भी दिखाई है, लेकिन बीते काफी समय से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. अब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तूफानी पारी के बाद इस खिलाड़ी को जरूर चिंता हो सकती है क्योंकि आने वाले समय में यशस्वी जयसवाल की जगह अगर मैनेजमेंट अभिषेक शर्मा को ओपनिंग करने के लिए उतारती है तो यह बिल्कुल भी हैराने की बात नहीं होगी.
Read Also: गायकवाड़ आउट, अब ये न्यूज़ीलैंड स्टार बनेगा CSK का नया तूफान, IPL के लिए PSL को दिया छोड़