Abhishek Sharma: घरेलू क्रिकेट के मैदानों में जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिलती है, लेकिन जो तूफान भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने मचाया, वैसा नजारा कम ही देखने को मिलता है। पंजाब के इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू वनडे के एक मैच में महज 42 गेंदों पर शतक जड़कर ऐसा धमाल मचाया कि मैदान में बैठे दर्शक रोमांचित हो उठे। उनकी इस शतकीय पारी ने भारतीय घरेलू वनडे क्रिकेट में एक नई ऊर्जा भर दी। तो आइए जानते है अभिषेक शर्मा की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से…..
Abhishek Sharma ने 42 गेंदों में जड़ा शतक

दरअसल हम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जिस पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के दौरान मध्यप्रदेश के खिलाफ खेली थी। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पंजाब की ओर से खेलते हुए युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऐसा तूफान मचाया, जिसमें भारतीय क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया।
इस मैच में अभिषेक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 49 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 104 रन ठोक डाले थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212 का था। उन्होंने 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक है। इस मामले में वह पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान से सिर्फ एक कदम पीछे है।
यह भी पढ़ें: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान का हुआ ऐलान, टीम को वर्ल्ड चैंपियंस बनाने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
गेंदबाजों पर बरसाया कहर
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मध्यप्रदेश और पंजाब के बीच खेले गए इस मैच में मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 403 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद शानदार रही, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
25 वर्षीय शर्मा ने शुरुआत से ही अमरामक रुख अपनाया और पहले ही ओवर से गेंदबाजों की खबर लेना शुरू कर दी। उन्होंने मैदान के चारों ओर छक्के- चौकों की बरसात कर दी। हालांकि अभिषेक की शतकीय पारी के बावजूद पंजाब की टीम 297 रनों पर ही सिमट गई और इस तरह पंजाब को यह मैच 105 रनों से गवाना पड़ा।
