Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे में जारी है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ हुआ। नीली जर्सी वाली टीम ने 14 ओवर में 147/2 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है। भारत की इस सफलता में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा है।

Abhishek Sharma ने जड़ा शतक

Abhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad
Abhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। दूसरे ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। लगा रहा था एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी क्रम पहले टी20 की तरह बिखर जाएगा। मगर अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 76 गेंदों में 137 रन की शानदार साझेदारी की। इस दौरान अभिषेक (Abhishek Sharma) ने चौकों – छक्कों की बरसात करते हुए अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक भी पूरा किया।

यह भी पढ़ें : कौन लेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह? वीरेंद्र सहवाग ने की टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

Abhishek Sharma ने दिखाया कमाल

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी की थी। पावर प्ले में भारत का स्कोर 36/1 था। मगर 14वां खत्म होने के बाद मेजबानों का स्कोर 147/2 पहुंच गया। अभिषेक ने 33 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपना गियर चेंज करते हुए अगली 13 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। अभिषेक ने 47 बॉल में 7 चौकों और 8 छक्कों की सहायता से 100 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे बहुत बुरा लगा….’ हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप जीतने पर भावुक हुए क्रुणाल पांड्या, नोट पढ़ आपके भी आ जाएंगे आंसू

"