Abhishek-Sharma-Went-Crazy-After-Seeing-The-Blue-Jersey-Like-Travis-Head

Abhishek Sharma: अगर खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन कौशल सबसे ज्यादा कहीं देखने को मिलता है, तो वह घरेलू क्रिकेट है. आज हम टीम इंडिया के ऐसे ही एक खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बात कर रहे हैं जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से जमकर कहर मचाया और वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को टी-20 बनाकर गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी.

ऐसा लग रहा था कि मानो ट्रेविस हेड की तरह नीली जर्सी देखकर अभिषेक शर्मा पूरी तरह से बौखला गए हो और उन्होंने एक से बढ़कर एक शॉट लगाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

Abhishek Sharma: 26 गेंद पर बनाए 122 रन

Abhishek Sharma

हम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जिस पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने विजय हजारी ट्रॉफी में अपनी टीम पंजाब के लिए खेलते हुए लगाया जिनके आगे गेंदबाज नतमस्तक नजर आए. पंजाब के लिए ओपनिंग करते हुए अभिषेक शर्मा ने कुल 117 गेंद का सामना करते हुए 169 रन की नाबाद पारी खेली.

अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 17 चौके और 9 छक्के लगाए जिन्होंने 144.44 के स्ट्राइक रेट से विरोधी गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी. आपको बता दे कि पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने उतरे प्रभ सिमरन सिंह ने एक तरफ 72 रन बनाए. वहीं दूसरे छोड़ से अभिषेक शर्मा ने टीम को मजबूती देते हुए नाबाद 169 रन की शतकीय पारी खेली जिससे यह मुकाबला पंजाब के पक्ष में चला गया.

9 विकेट से जीता पंजाब

Abhishek Sharma

विजय हजारे ट्रॉफी में साल 2021 को सर्विसेज और पंजाब के बीच जो मुकाबला खेला गया, उसमें सर्विसेज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और मात्र 37.5 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 9 विकेट से इस मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया.

इस मुकाबले में देखा जाए तो सर्विसेज की ओर से टॉप ऑर्डर तो फ्लॉप रहा लेकिन मिडिल ऑर्डर चाह कर भी इस मुकाबले को अपने पक्ष में नहीं कर पाया और इस मुकाबले पर पंजाब के खिलाड़ियों का बोलबाला नजर आया.

Read Also: IPL 2025 इन 4 विदेशी खिलाड़ियों का हैं अंतिम, इसके बाद फूटी कौड़ियों में भी नहीं खरीदेगी फ्रेंचाइजी