Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 234/2 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

नीली जर्सी वाली टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने तूफानी शतक जड़ते हुए रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।

Abhishek Sharma ने जड़ा तूफानी शतक

Abhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad
Abhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान शुभमन गिल पारी के दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। मगर इसके बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 76 गेंदों में 137 रन की साझेदारी की। इस दौरान अभिषेक ने पहले 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 46 बॉल में 7 चौकों और 8 छक्कों की सहायता से टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ दिया।

यह भी पढ़ें : कौन लेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह? वीरेंद्र सहवाग ने की टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

Abhishek Sharma ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 47 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली और अपनी इस शतकीय इनिंग की बदौलत उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं अभिषेक सबसे कम पारियों में भारत के लिए पहला टी20 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी महज दूसरी पारी में शतक जमाया है।

साथ ही अभिषेक टीम इंडिया के लिए चौथे सबसे कम गेंदों में सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके अलावा वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए एक साल में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। अभिषेक ने 2024 में 50 छक्के जड़ लिए हैं, जबकि हिटमैन ने एक साल में 46 छक्के जेड थे।

Abhishek Sharma के रिकॉर्ड निम्नलिखित हैं –

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

1. T20I में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय

21 वर्ष 279 दिन – यशस्वी जयसवाल बनाम नेपाल, 2023
23 वर्ष 146 दिन – शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
23 वर्ष 156 दिन – सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2010
23y 307d – अभिषेक शर्मा बनाम ZIM, 2024*

2. T20I में भारत के लिए 100 रन बनाने के लिए ली गई सबसे कम पारी

2 – अभिषेक शर्मा*
3- दीपक हुडा
4- केएल राहुल

3. T20I में भारत के लिए सबसे तेज़ शतक

35 गेंदों में – रोहित शर्मा बनाम एसएल, इंदौर, 2017
45 गेंदों में – सूर्यकुमार यादव बनाम एसएल, राजकोट, 2023
46 गेंदों में – केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2016
46 गेंदों में – अभिषेक शर्मा बनाम ZIM, हरारे, 2024*

यह भी पढ़ें : ‘मुझे बहुत बुरा लगा….’ हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप जीतने पर भावुक हुए क्रुणाल पांड्या, नोट पढ़ आपके भी आ जाएंगे आंसू

"