According-To-Vastu-Shastra-Give-Such-Valentine-Day-Gift-To-Your-Partner

फूल दे सकते हैं गिफ्ट

वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने पार्टनर को दे ऐसा वैलेंटाइन डे गिफ्ट, जो प्यार-रोमांस के साथ सुख-समृद्धि भी बढ़ाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार फूल देना भी शुभ माना जाता है। आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे (Valentine Day Gift) पर लाल और गुलाबी रंग का फूल दे सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि फूल देते समय उसमें कांटे नहीं होने चाहिए। कांटों के कारण रिश्तो में टकराव उत्पन्न हो सकता है।