Adam Gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। मगर अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने एक भारतीय को खुद से भी बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की है। आइये आपको बताते हैं कि गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) किसे खुद से बेहतर खिलाड़ी मानते हैं।
Adam Gilchrist ने दिया बड़ा बयान
52 साल के एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने क्रिकेट डॉट कॉम के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वे एमएस धोनी को खुद से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान गिलक्रिस्ट ने पूछा गया कि उनमें और धोनी में से बेहतर कौन है? इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा,
“एमएस धोनी, दोस्त उन्होंने हर वो ट्रॉफी उठाई है जो शायद उठाई जा सकती थी।”
आपको बता दें कि इंटरनेशल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर ने किए हैं। उनके नाम 998 सफलताएं दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर 905 शिकार करने वाले एडम गिलकिस्ट हैं। वहीं, एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 829 डिसमिसल किए हैं।
ऋषभ पंत की भी हुई तारीफ
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपने बयान में ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ऋषभ निडर खिलाड़ी हैं, लेकिन स्थिति के अनुरूप खेलना जानते हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा, “मुझे लगता है कि ऋषभ पंत मुझसे ज़्यादा आक्रामक खिलाड़ी हैं। मैंने उस समय आक्रामक खेल खेला था, लेकिन ऋषभ निडर दिखाई देता है। मुझे जो पसंद है वह यह है कि वह कभी-कभी ब्रेक भी लगाता है और थोड़ा दबाव झेलता है, इसलिए वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है।”
यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल