Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (Team India) अब तक अपराजित है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में अजेय रहते हुए, अब सुपर 8 चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ भी अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। टीम इंडिया की इस फॉर्म को देखते हुए, उन्हें ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की है।
गिलक्रिस्ट ने की Rohit Sharma की तारीफ

एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप में शानदार कप्तानी कर रहे हैं। साथ ही गिलक्रिस्ट ने बताया कि जिस तरह से रोहित अपने गेंदबाजों को रोटेट कर रहे हैं, वो शानदार है। उन्होंने कहा,
“इस टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की रणनीति और प्लानिंग बेहतरीन रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजों को रोटेट किया वह शानदार था।”
यह भी पढ़ें : पीली जर्सी वाली टीम को लगा बड़ा झटका, अगले सीजन से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा साथ, अब यह युवा करेगा रिप्लेस
शानदार फॉर्म में चल रही है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को धूल चटाई। वहीं, उनका अंतिम मैच कनाडा के खिलाफ बारिश में धूल गया। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 चरण का पहला मैच भी भारत ने एक तरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया।
अब रोहित एंड कंपनी को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ में खेलना होता है। वहीं, सुपर 8 में उनका आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 24 जून को सेंट लुसिआ में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : एक मैच के बाद ही कट जाएगा कुलदीप यादव का पत्ता? अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने किया साफ़