IPL 2025: इंडियन प्रीमियम लीग के 18 वें सीजन का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच मुकाबले से हो गया है। इस बार (IPL 2025) दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरी है। केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे तो वही आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार करते नजर आ रहे है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने आरसीबी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। जिसके बाद विवाद छिड़ गया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला….
एडम गिलक्रिस्ट ने की भविष्यवाणी

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व आईपीएल विजेता एडम गिलक्रिस्ट ने RCB को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी थी। उनका मानना है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में आरसीबी की टीम आखिरी पायदान पर रहेगी। क्योंकि इस सीजन आरसीबी की टीम में इंग्लैंड के खिलाड़ी ज्यादा है। जिसकी वजह से टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहेगा।
गिलक्रिस्ट ने क्या कहा?

RCB के बारे में गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा कि -मुझे लगता है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी के आखिरी पायदान पर रहने के ज्यादा चांस हैं, मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि टीम में बहुत सारे इंग्लिश खिलाड़ी हैं। विराट के खिलाफ कुछ नहीं, उनके प्रशंसकों के खिलाफ कुछ नहीं। मैं प्रशंसकों से माफी मांगता हूं, लेकिन आपको अपने रिक्रूटमेंट एजेंट से बात करने की जरूरत है।”
RCB ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर जमकर लुटाया पैसा

गौरतलब है कि RCB ने IPL 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में इंग्लिश खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया है। इस टीम में तीन इंग्लिश खिलाड़ी हैं। इन तीनों ही खिलाड़ी का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। सबसे महंगे इंग्लिश खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट रहे, साल्ट को 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया। मेगा नीलामी में फ्रैंचाइजी ने लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये और जैकब बेथेल को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़ें: फिक्स है KKR vs RCB मुकाबला! एक गलती से खुली पूरे सिस्टम की पोल, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश