Player: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबल ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत लिया है। अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन लगभग तय मानी जा रही है। कप्तान शुभमन गिल और कोचिंग स्टाफ ने पहले मैच के बाद कुछ अहम बदलावों का संकेत दिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल इन तीन खिलाड़ियों को दूसरे वनडे से बाहर कर सकते है। तो आइए जानते है कौन है वो 3 खिलाड़ी (Player)….
एडिलेड वनडे से बाहर होने ये 3 Player

1. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Player) का है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में हिटमैन बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए। पहले बल्लेबाजी करने आए रोहित 14 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाकर चलते बने। करीब छह महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा इस मैच में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए, ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान शुभमन गिल दूसरे वनडे मैच से हिटमैन को बाहर रख सकते है, और उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शामिल कर सकते है।
यह भी पढ़ें: वनडे में खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी कोच गंभीर देते हैं टीम में जगह
2. विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Player) का है, रोहित शर्मा की तरह ही किंग कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में फ्लॉप साबित हुए है। पर्थ में खेले गए पहले मैच में विराट बिना खाता खोले ही चलते बने, ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान गिल एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर कर सकते है। और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका दे सकते है।
3.हर्षित राणा
इस लिस्ट तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Player) का है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ- साथ बल्लेबाजी का हुनर भी रखते है। हालांकि इस मैच में उन्होंने दौड़ने विभाग में सबको निराश किया। बल्लेबाजी करने उतरे राणा महज 1 रन बनाकर चलते बने। वही गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर डाले और एक भी विकेट नही लिए। ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: पर्थ में फ्लॉप शो के बाद अंतिम 2 ODI के लिए टीम इंडिया की घोषणा, गिल(कप्तान), अय्यर(उपकप्तान), केएल, अक्षर, हर्षित….