Afg Vs Ban: Kohli'S Enemy Became The Hero Of Victory Against Bangladesh, Gave Afghanistan The Ticket To Semi-Finals

AFG vs BAN : टी20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच तड़के सुबह मुकाबला खेला गया था. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 115 रन बनाए. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था. वहीं, बांग्लादेश अगर इस लक्ष्य को 12.1 ओवर में हासिल कर लेता है तो वह भी अंतिम चार में पहुंच जाता है लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में बांग्लादेशी टीम ने शुरुआती विकेट गंवा दिए. नतीजन अफगानिस्तान ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की। इस मैच में विराट कोहली का दुश्मन रहा खिलाड़ी जीत का हीरो बना।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Afganistan Beat Bangladesh And Enter In Semifinal First Time

अफगानिस्तान के युवा पेसर नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश (AFG vs BAN) को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. आपको बता दें कि इस मैच में अपने निर्धारित स्पैल के दौरान 3.5 ओवर फेंकते हुए नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने अपनी टीम को 4 सफलताएं दी थी. खासकर आखिरी के दोनों विकेट बहुत ख़ास रहे थे. जिसके कारण टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो पाई. मैच के बाद अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपने बयान में कहा कि,

 “बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं इस उपलब्धि के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, हमने पिछले कुछ सालों से इसके लिए कड़ी मेहनत की है, हम इस दिन के लिए सपने देख रहे थे और काम कर रहे थे, यह एक बहुत ख़ास एहसास है.”

इस जीत में नवीन उल हक का योगदान सराहनीय

Afganistan Beat Bangladesh And Enter In Semifinal First Time

नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने अपने बयान को जारी करते हुए आगे कहा,

“हम हमेशा से जानते थे कि वे 12.1 ओवर में कुल स्कोर का पीछा करने के लिए पावरप्ले में कड़ी मेहनत करेंगे.” इसलिए हमें पता था कि हम खेल में हैं, हमारी योजना बनी हुई थी. इसे जीत पाना और हमारे पावरप्ले में महत्वपूर्ण विकेट के लिए खेलना यही हमारी सोच थी. ये ऐसे खेल हैं जिन्हें आप कभी नहीं जानते कि क्या हो सकता है. एक समय के बाद, आपको लगता है कि खेल खत्म हो गया है.”

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब अफगानिस्तान टीम (AFG vs BAN) किसी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हो. इसके बाद गुलबदीन और अन्य खिलाड़ियों की आंखें नाम थीं. कुछ की आँखें तो झर-झर बह रही थीं. डग आउट में बैठे गुरजाब अपने आंसू छिपा नहीं पा रहे थे. पहली बार उन्हें इतनी बड़ी खुशी जो मिली थी.

अफगानिस्तान ने रणनीतिक तरीके से दर्ज की जीत

Afganistan Beat Bangladesh And Enter In Semifinal First Time

मैच कि बात करें तो बांग्लादेश (AFG vs BAN) के खिलाफ खेलते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और 5 विकेट पर महज 115 रन ही बना पाए. बारिश की वजह से मैच टला भी था. बांग्लादेश की टीम 19 ओवर में 114 रन पर ढेर हो गई. राशिद खान अंतराष्ट्रीय टीम के धारदार गेंजाबादी के सामने बांग्लादेश से बाहर हो गए. वह 115 रन भी चेज नहीं कर सके और 105 पर ऑल आउट हो गए.

यह भी पढ़ें : फाइनल से पहले रोहित-विराट ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नहीं चाहते टीम इंडिया में खेलना

"