AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है। पहले खेलकर अफगानिस्तान ने अपने पूरे 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए। उनके दोनों ने सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 256 रन जोड़े। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने 145 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने भी 100 रन बनाए।
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया विशाल स्कोर

चटगांव में आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने हैं। टॉस जीता था बांग्लादेश की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला बाद में चलकर आत्मघाती साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने अपने पूरे 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए। उनके दोनों ने सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 256 रन जोड़े। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने 145 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इब्राहिम जादरान ने भी 100 रन बनाए। बांग्लादेश को 332 रनों का लक्ष्य मिला।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: ऋषभ पंत के विश्व कप में खेलने पर बड़ी अपडेट, DDCA के डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा
रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा शानदार शतक

अफगानिस्तान ने आज बांग्लादेश (AFG vs BAN) के सामने तीसरे वनडे में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उनके बल्लेबाजों खासकर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 125 गेंदों का सामना करके 145 रन ठोक दिए। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने अफगानिस्तान के लिए बड़े स्कोर का आधार रखा।
यहां देखें वीडियो:
Gurboss❤️ @RGurbaz_21 #banvsafg #afgvsbanpic.twitter.com/rO8hdPCVu2
— 𝐘𝐚𝐬𝐡 𝐆𝐨𝐝𝐚𝐫𝐚🇮🇳 (@YashGodara69) July 8, 2023
42 साल के हुए एमएस धोनी, फैंस समेत भारतीय ही नहीं कई विदेशी क्रिकेटरों ने भी दी जन्मदिन की बधाई