Team India Announced For Afghanistan Tour
AFG vs IND

AFG vs IND: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जो अगले साल जनवरी में समाप्त होगी। ऑस्ट्रेलिया के बाद भी भारतीय टीम का अगले कुछ वर्षों का कार्यक्रम निर्धारित है। मगर इसमें से सबसे दिलचस्प है अफगानिस्तान दौरा। टीम इंडिया को कुछ समय के बाद तालिबान शासित अफगानिस्तान की मेजबानी में 3 मैचों की टी20 सीरीज (AFG vs IND) खेलनी है।

तालिबानियों के बीच खेला जाएगा क्रिकेट

Team India T20
Team India

आपको बता दें कि भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या जून 2026 में भारतीय स्क्वाड अफगानिस्तान जाती है या नहीं। हालांकि, इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी घरेलू श्रृंखला भारत और यूएई में खेलता है।

यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला

ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड –

Team India T20
Team India

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ यह टी20 सीरीज (AFG vs IND) टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भी बाद खेली जानी है। ऐसे में संभव है कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान ना रहे। उनके स्थान पर शुभमन गिल को कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा आयुष बड़ौनी, अर्जुन तेंदुलकर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह पक्की कर चुके होंगे। ऐसे में ये सभी अफगानियों के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।

सीनियर खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका

Team India T20
Team India

केवल युवा ही नहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी भी भारतीय स्क्वाड के साथ अफ़ग़ानिस्तान (AFG vs IND) जा सकते हैं। इसमें अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे नाम प्रमुख है। तब तक रिंकू सिंह, रियान पराग और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी भी काफी अनुभवी हो चुके होंगे। आइये आपको बताते हैं कि भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड कैसी हो सकती है –

AFG दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India T20
Team India

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, खलील अहमद, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से बाहर हुए देवदत्त पडिक्कल, अंतिम 4 मैचों में 29 टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

"