AFG vs IND: टीम इंडिया सुपर 8 स्टेज में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेल रही है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मगर नीली जर्सी वाली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। इन दो बड़े विकेट के गिरने से भारतीय टीम मुकाबले में बैकफुट पर आ गई है। आइये आपको बताते हैं कि दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन कैसा रहा।
AFG vs IND: खराब हुई भारत की शुरुआत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला ग्रुप स्टेज में पूरी तरह खामोश रहा। कप्तान रोहित शर्मा ने भी केवल आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में रन बनाए थे। ऐसे में इन दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद थी। मगर इन्होने एक बार फिर निराश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका तीसरे ओवर में 11 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा। इससे बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका
AFG vs IND: फ्लॉप हुए रोहित – विराट
रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने अपने जाल में फंसाया। हिटमैन 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से महज 8 रन बना पाए। वहीं, विराट कोहली को राशिद खान ने चलता किया। उन्होंने 24 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली।
इन दोनों दिग्गजों के अलावा ऋषभ पंत भी 11 गेंदों पर 4 चौकों की सहायता से 20 रन बनाकर ढेर हो गए। इसके अलावा शिवम दुबे भी 10 (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
AFG vs IND: ऐसा है मैच का हाल
अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 3 ओवर डाले हैं और 7 की इकॉनमी से महज 21 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने विराट कोहली, ऋषभ पंत और शिवम दुबे को चलता किया। वहीं, भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 98/4 है। हार्दिक पांड्या 6 (5) और सूर्यकुमार यादव 22 (12) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान के अलावा फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने भी एक विकेट झटका है।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, अफगानिस्तान मैच से पहले इस खिलाड़ी ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, सामने आई बड़ी वजह