Afg Vs Sa - South Africa Defeated Afghanistan By 9 Wickets In The Semi-Final Match Of T20 World Cup 2024.

AFG vs SA : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे है टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने थी। मुकाबले में एडेन मार्करम की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं अफगानिस्तान की टीम इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुई और टीम का सफर मेगा ईवेंट में यहीं समाप्त हुआ।

AFG vs SA : बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप हुई अफगानिस्तान

Afg Vs Sa
Afg Vs Sa

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल मुकाबले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आयें। प्रोटियाज गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए अफगानी टीम को 11.5 ओवर में 56 रन पर समेट दिया।

अजमतुल्लाह ओमरजाई (10 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा नही छु सका। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जानसन,तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लिए। जबकि कगिसो रबाडा तथा एनरिक नोर्टजे ने 2-2 सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 के तौर पर अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल चुका है ये 30 साल का खिलाड़ी, भारत आते ही करेगा संन्यास का ऐलान

आसानी से दक्षिण अफ्रीका ने हासिल किया लक्ष्य

Afg Vs Sa
Afg Vs Sa

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में 57 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Cock) जल्दी आउट होकर चले गए। उसके बाद रीज़ा हेनरिक्स 28 रन और कप्तान एडेन मार्करम 23 रन नाबाद के बदौलत दक्षिण अफ्रीका टीम ने 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान पर 9 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ 29 जून को बारबाडोस में एडेन मार्करम (Aiden Markram) की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम खिताबी मुकाबला खेलेगी। पहले सेमीफाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले प्रोटियाज खिलाड़ी मार्को जानसन (Marco Jansen) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भावुक हुए राशिद खान, फूट-फूटकर रोते हुए बोले – ‘सभी ने धोखा दिया…’ 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...