AFG vs SL: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट समाप्त हो गया। श्रीलंकाई टीम ने 10 विकेटों से इस मुकाबले को जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान (AFG vs SL) की दूसरी पारी 296 रनों पर सिमट गई। इस तरह मेजबान टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में महज 56 रन बनाने थे। जवाब में श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाए 7.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट लेने वाले प्रभात जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
पहली पारी में दोनों टीमों का ऐसा रहा था हाल

कोलंबो में अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा था। सिक्का उछला और श्रीलंका के पक्ष में गिरा। टॉस हारकर पहले खेलते हुए अफगान टीम पहली पारी में केवल 198 रन ही बना सकी। रहमत शाह ने सबसे अधिक 91 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 439 रन बनाकर 241 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। उनकी तरफ से एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल ने शतकीय पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान की गेंदबाजी की अगर बात करें तो नवीद जादरान ने चार विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने विराट का डुबोया नाम, किया ऐसा काम देखकर कोहली पकड़ लेंगे अपना माथा
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को अपने घर में रौंदा

श्रीलंका द्वारा पहली पारी में लिए गए 241 रनों की विशाल बढ़त के जवाब में अफगानिस्तान (AFG vs SL) की दूसरी पारी में शुरुआत काफी बेहतर रही। इब्राहिम जादरान और उनके चाचा यानि नूर अली जादरान (47) ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। इब्राहिम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 114 रन ठोके। पहली पारी की तरह दूसरा पारी में भी रहमत शाह ने 54 रनों का योगदान दिया। हालांकि अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। आखिर में मेहमान टीम 296 रन बनाकर सिमट गई। जीत के लिए मिले 56 रनों के जवाब में श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने (32) और निशान मधुष्का (22) की पारियों के दम पर 10 विकेटों से मुकाबला जीत लिया।