Shardul Thakur: भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच नंबर 9 दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत इस मैच को जीत कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगा। वहीं, अफगानिस्तान अपनी पहली जीत की तलाश में है।
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। इसमें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का योगदान भी है। उन्होंने अपनी चालाकी भरी गेंदबाजी के साथ वही किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
Shardul Thakur ने किया कमाल

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को फैंस सम्मान देने के लिए लार्ड शार्दुल (Lord Shardul) कहते हैं और आज उन्होंने यह दिखा दिया है कि उन्हें यह उपनाम क्यों दिया गया है। उन्होंने बेहद अहम समय पर विकेट चटका कर अफगानिस्तान के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी है।
दरअसल, अफगान टीम के लिए इस मुकाबले की शुरुआत औसत हुई है। उन्होंने 32 रन के स्कोर पर इब्राहिम जादरान (22) के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह के बीच दूसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई। मगर हार्दिक पांड्या ने रहमानुल्लाह (21) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद शार्दुल ने रहमत शाह (16) को आउट कर अफगानिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।
https://www.instagram.com/reel/CyQTwSIoaEV/?utm_source=ig_web_copy_link
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश
खास गेंद पर आउट हुए रहमत शाह

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने जिस गेंद पर रहमत शाह को आउट किया, वो कोई आम गेंद नहीं थी। बल्कि यह शार्दुल की स्पेशल ‘वोबल बॉल’ थी। इस गेंद को रहमत समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस स्पेशल गेंद में बॉल की सीम हवा में एक दिशा से दूसरी दिशा की तरफ लहराती है, जिससे बल्लेबाज अंदाजा नहीं लगा पाता कि यह गेंद इन स्विंगर होगी या आउट स्विंगर और चकमा खा जाता है। रहमत के साथ भी यही हुआ और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।
शार्दुल (Shardul Thakur) ने जब इस खास गेंद के बारे में पूछा गया कि वे इसे कैसे डालते हैं, तो उन्होंने कहा कि वे इसके लिए कोई खास तकनीक नहीं अपनाते। वे बस गेंद को पकड़ते हैं और फेंक देते हैं। हालांकि, शार्दुल यह सच कह रहे थे या अपनी इस खास गेंद का राज छुपा रहे थे, इसका दावा नहीं किया जा सकता।
https://www.instagram.com/reel/CyIZCRZP4bz/?utm_source=ig_web_copy_link
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में खाता खोला, कमजोर टीम के खिलाफ धावा बोला, बांग्लादेश को 137 रनों से बुरी तरह रौंदा