Afghan-Batsman-Scored-162-Runs-In-62-Balls

Afghan Batsman : टी20 क्रिकेट में तूफानी पारियां तो अक्सर देखने को मिलती हैं, लेकिन इस बार अफगानी बल्लेबाज (Afghan Batsman) ने जो किया, उसने हर रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दीं। मैदान छोटा था या बल्ला बड़ा- यह कहना मुश्किल है, लेकिन गेंदबाज़ों पर जो कहर टूटा, वो देखने लायक था।

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को ऐसा लगा जैसे चौके-छक्कों की बरसात हो रही हो। इस पारी ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक हिला दी, बल्कि फैंस को एक रोमांच दे गया।

Afghan Batsman ने की छक्कों की बरसात

Afghan Batsman

दरअसल हम जिस अफगान बल्लेबाज (Afghan Batsman) की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) हैं। जजई ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेली।

दरअसल यह मैच 23 फरवरी 2019 के देहरादून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ खेला या था। इस मैच में अफगान बल्लेबाज (Afghan Batsman)  जजई ने 62 गेंदों पर 162 रन बनाए गए, जिसमें 11 चौके और 16 छक्के शामिल थे।

बल्ला जैसे सिर्फ गेंद को सीमा पार भेजने के लिए बना हो। गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और हर ओवर में गेंद बाउंड्री के बाहर जाती दिखी। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक बन गई।

यह भी पढ़ें-डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से इंस्पायर्ड थे सलमान खान, इसलिए बनाई थी ‘Tere Naam’, खुद किया खुलासा

पहले विकेट के लिए 236 रन की साझेदारी

Afghan Batsman

इस मुकाबले में अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत इतनी आक्रामक रही कि पहले विकेट के लिए ही 236 रन की साझेदारी हो गई। इस ऐतिहासिक साझेदारी में दूसरे सलामी बल्लेबाज़ उस्मान घानी ने भी 48 गेंदों पर 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले से लेकर 18वें ओवर तक आयरलैंड के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बेबस कर दिया। हर ओवर में बाउंड्री देखने को मिली और गेंदबाजों की लाइन-लेंथ पूरी तरह बिखर गई। फील्डिंग सेटअप बदलते रहे, लेकिन रनगति पर कोई असर नहीं पड़ा।

278 का पहाड़, 84 रन की बड़ी जीत

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 278 रन बनाए, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उस समय का सर्वोच्च स्कोर था। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन ही बना सकी और 84 रन से मुकाबला हार गई।

आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 91 रन और केविन ओ ब्रायन ने 37 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ। दोनों बल्लेबाजों ने पूरी कोशिश की, लेकिन अफगान गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। अफगानी बल्लेबाजों के जवाब में आयरिश बल्लेबाजी फीकी पड़ गई।

यह भी पढ़ें-ईरान-इजरायल की लड़ाई में 2 हिस्सों में बंट चुका है भारत, मुस्लिम और हिंदू समुदायों की प्रतिक्रियाएं आईं अलग-अलग नजर

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...