Afghanistan Batsman Created A Stir In The Cricket World By Hitting A Triple Century
Afghanistan batsman created a stir in the cricket world by hitting a triple century

Cricket: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जो अगर चाहे तो पलक झपकते ही किसी भी मैच में अपने दम पर बाजी पलट सकते हैं. टीम के पास एक बेहतरीन स्पिन विभाग के साथ-साथ कई ऐसे बल्लेबाजों की फौज है जो अगर चाहे तो मुट्ठी में अपने मैच कर सकते हैं. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने अपनी टीम के लिए ट्रिपल सेंचुरी लगा दी और मैदान (Cricket) पर काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया.

इस खिलाड़ी ने अपनी टीम अफगानिस्तान के लिए जो कारनामा किया है, वह अच्छे-अच्छे और धुरंधर खिलाड़ी भी नहीं कर पाते हैं जो अपनी टीम के एक सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं.

Cricket: मात्र इतनी गेंद पर ठोकी ट्रिपल सेंचुरी

Cricket

हम यहां जिस खिलाड़ी के तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बहिर शाह है जिन्होंने आलोकोजा अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट में खेला जिन्होंने अपनी टीम के लिए 465 गेंद का सामना करते हुए 303 रन की नाबाद (Cricket) पारी खेली जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 36 चौके और एक छक्के लगाए. बहिर शाह ने 65.6 के स्ट्राइक रेट से यह स्कोर खड़ा किया जिन्होंने अपनी टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ के रूप में काम किया.

टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जब पूरी तरह से फ्लॉप हो गए तब बहिर शाह ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाई और यह तिहरे शतक की नाबाद पारी खेली. जब यह खिलाड़ी क्रिज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंदबाज ने इन्हे आउट करने के लिए लाख कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए.

565 मिनट तक की बल्लेबाजी

Cricket

इस मुकाबले की बात करें तो स्पिन घर रीजन और बूस्ट रीजन के बीच यह मुकाबला (Cricket) खेला गया जिसमे स्पिन घर रीजन की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए बूस्ट रीजन की टीम ने 355 और 155 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में स्पिन घर की टीम ने सातवें दिन 648 का स्कोर बनाकर पहले इनिंग और 138 रन से इस मुकाबले को जीत लिया जहां टीम के लिए 303 रन की नाबाद पारी खेलने वाले बहिर शाह प्लेयर ऑफ द मैच रहे

जिनके तूफान में विरोधी गेंदबाज इस कदर उड़े कि उनका कुछ आता पता नहीं चला. इस खिलाड़ी ने 565 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए एक नई गाथा लिखने का काम किया है. इन्होंने काफी लंबे समय तक अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की और अंत में जीत का उन्हें इनाम मिला.

Read Also: ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी का मैनेजमेंट पर फूटा गुस्सा, नाराज़ होकर आधी रात में छोड़ दिया होटल