Afghanistan Cricket Team Player Banned For 20 Months

Afghanistan Cricket Team: भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 वनडे मैचों की शृंखला खेल रही है। इस शृंखला के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के एक क्रिकेटर (Cricketer) पर 20 महीनों के बैन की खबर सामने आ रही है। उस खिलाड़ी के बैन की खबर आने के बाद क्रिकेट जगत में उस खिलाड़ी की खूब चर्चा की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी फैंस उस खिलाड़ी के बैन होने की खबर पर ही चर्चा कर रहे है। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बताने वाले है,जिस पर बैन लगने की खबर सामने आ रही है, साथ ही यह बैन उस पर किस कारण से लगाया गया है। उस पर भी चर्चा करने वाले है।

Afghanistan Cricket Team के इस खिलाड़ी पर लगा बैन

Cricketer
Cricketer

जिस क्रिकेटर पर बैन लगा है,वह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के तेज गेंद गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) है,जिन्होंने हाल ही में भारत में खेले गए विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। अब इन पर संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल टी20 लीग (International Legue T20) में 20 महीने का बैन लगा है।

इंटरनेशनल टी20 लीग (International Legue T20) के पहले सीजन में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) शारजहाँ वारीयर्स से खेलते हुए नजर आए थे। जिसके बाद फ्रेंचाईजी ने उनसे अनुबंध बढ़ाने की मांग की लेकिन उन्होंने अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया जिसके बाद उन पर 20 महीने का बैन लगाने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़े,,“मैं उन्हें धन्यवाद कहूंगा..” पहले वनडे में 5 विकेट लेने पर अर्शदीप बने प्लेयर ऑफ द मैच, तो मुकाबले के बाद इस खिलाड़ी को दिया अपनी परफॉर्मेंस का सारा श्रेय

नवीन उल हक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

Naveen-Ul-Haq
Cricketer Naveen-Ul-Haq

इंटरनेशनल लीग टी20 (International Legue T20) में बैन झेलने वाले अफगनिस्तानी क्रिकेटर (Afghanistan Cricket Team) नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। वह वनडे क्रिकेट से विश्व कप 2023 के बाद सन्यास ले चुके है,जबकि टी20 क्रिकेट में वह खेलते रहेंगे। अगर हम उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 15 वनडे मुकाबलों में अपने नाम 22 विकेट हासिल किए है। जबकि टी20 में उन्होंने 27 मैचों में कुल 34 विकेट हासिल किए है।

यह भी पढ़े,,8 साल बाद नीलामी में उतरे इस खिलाड़ी ने तोड़ा सैम कर्रन का रिकॉर्ड, 18 करोड़ से ज्यादा रकम देकर इस फ्रेंचाइजी ने जोड़ा साथ

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...